The Lallantop
Advertisement

इन दो विदेशी प्लेयर्स पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा, बोले- 'यहां सिर्फ छुट्टियां मनाने आते...'

IPL 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाले दो विदेशी प्लेयर्स की Virender Sehwag ने क्लास लगाई है. सहवाग के मुताबिक ये लोग सिर्फ छुट्टियां मनाने आते हैं, क्रिकेट खेलने नहीं.

Advertisement
VIRAT KOHLI, glenn maxwell, liam livingstone, ipl 2025
IPL 2025 में इन प्लेयर्स का बल्ला अब तक शांत रहा है. (फोटो- PTI)
pic
रिया कसाना
20 अप्रैल 2025 (Updated: 20 अप्रैल 2025, 08:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के सीजन में कई बड़े नाम हैं, जो कि अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऐसे विदेशी खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है, जो कि करोड़ों में बिके लेकिन अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग ने सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) का नाम लेकर कहा कि ये खिलाड़ी अपनी टीमों को खिताब जिताने नहीं बल्कि केवल छुट्टी मनाने के लिए IPL में आते हैं.

इन स्टार खिलाड़ियों के फॉर्म से वीरेंद्र सहवाग काफी नाराज हैं. सहवाग के मुताबिक अब इन खिलाड़ियों में टीम को जीत दिलाने की भूख नहीं रह गई है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने क्रिकबज से कहा,

मैक्सवेल, लिविंगस्टन में अब कोई भूख नहीं बची है. वह छुट्टियां बिताने के लिए भारत आते हैं. वह इसलिए नहीं आते हैं कि उन्हें अपनी टीमों से प्यार है या उनके लिए मैच जीतना चाहते हैं. उन्होंने अभी तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती है और उन्हें इस साल यह करना है. मैं बहुत से विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं, जिनमें से शायद एक या दो में ही यह भूख थी.बाकी खिलाड़ी सिर्फ बातें करते हैं और मैदान पर प्रदर्शन नहीं करते.

डी विलिसयर्स और वॉर्नर का दिया उदाहरण 

वीरेंद्र सहवाग ने साथ ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और डेविड वॉर्नर की तारीफ की. उन्होंने कहा,

डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्ग्रा, तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुझसे कहते थे कि मैं आपके लिए मैच जीतूंगा. मुझे खेलने का मौका दीजिए. मैं यह सोचता था कि किसे मौका दूं और किसे ड्रॉप करूं. मैंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाड़ियों को भी देखा जो कि सेमीफाइनल के बाद मुझसे पूछते थे कि पार्टी कहां है. आपको तब पता चलता है कि कौन ट्रॉफी जीतना चाहता है और कौन चिल करना चाहता है.

ये भी पढ़ें: PSL मैच के बीच पाकिस्तानी फैन देख रहा IPL, वीडियो काफी वायरल है!

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने इस सीजन में अब तक छह मैच खेले हैं. 6 मुकाबलों में मैक्सवेल ने 8.20 के औसत से महज 41 रन बनाए हैं. वहीं आरसीबी के लिविंगस्टन ने अब तक सात मैचों में केवल 87 रन ही बनाए हैं. उनके लिए आरसीबी ने ऑक्शन में 8.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे. आरसीबी और पंजाब दोनों ने ही अब तक खिताब नहीं जीता है.

वीरेंद्र सहवाग पंजाब किंग्स में ग्लेन मैक्सवेल के साथ खेल चुके हैंं. मैक्सवेल ने अपनी किताब ‘द शोमैन’ में सहवाग के खिलाफ कई बातें कही थीं. उन्होंने दावा किया था कि सहवाग ने उनके लिए पंजाब किंग्स में रहना बहुत मुश्किल कर दिया था. वह सहवाग के फैन थे, लेकिन बाद में सब बदल गया था.

वीडियो: बैट टेस्ट में फेल हो गए KKR के दो बैटर...इसकी पीछे की कहानी पता चल गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement