The Lallantop
Advertisement

Virat Kohli और Harpreet Brar के बीच पंजाबी में हुई बातचीत का मतलब क्या था? पता चल गया

PBKS vs RCB: विराट का मतलब था कि तेज़ बॉलकर डालकर स्टंप मत तोड़ो. दोनों के बीच ये बातचीत मज़ाकिया अंदाज़ में हो रही थी. गौरतलब है कि कोहली, बरार के कोच को भी अच्छी तरह जानते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने हिसाब से इस बातचीत का मतलब निकाल रहे हैं.

Advertisement
PBKS VS RCB: Argument Between Virat Kohli And Harpreet Brar During Match
मैच के दौरान हप्रीत बरार और विराट कोहली. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
रिदम कुमार
21 अप्रैल 2025 (Published: 07:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट के ग्राउंड पर विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ बल्ले से ही फैंस का मनोरंजन नहीं करते. समय-समय पर उनका अग्रेशन, बातें और मज़ाकिया अंदाज़ भी मनोरंजन में चार चांद लगा देता है. इसका ताज़ा उदाहरण 20 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच में दिखा. मैच के दौरान विराट और हरप्रीत बरार के बीच पंजाबी में कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ. इसके बाद तुरंत ही इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. क्या प्रकरण क्या था चलिए बताते हैंः

वायरल वीडियो के मुताबिक, बरार बॉलिंग कर रहे थे. विराट नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे. इस दौरान बरार ने विराट के कुछ पूछा. इस पर विराट ने पंजाबी में उनसे कहा,

20 साल हो गए मुझे. तेरे कोच को भी जानता हूं मैं. तेरा हाथ ठीक हो गया. तेज़ मार ककर स्टंप तोड़े जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः कोहली ने चिढ़ाया तो नाराज हुए अय्यर? श्रेयस की इस बात से सब पता चल जाएगा

इस पर बरार ने कोहली से कहा, “नहीं, नहीं पाजी! मैं बस नॉर्मली पूछा आपसे.”

विराट का मतलब था कि तेज़ बॉल डाल कर डालकर स्टंप मत तोड़ो. वह क्रिकेट में 20 बरस से हैं और उनके कोच को भी जानते हैं. दोनों के बीच यह मज़ाकिया अंदाज़ में हल्की-फुल्की बातचीत थी. वहीं सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने हिसाब से इसका मतलब निकाल रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा,

विराट भाई का स्वैग ही अलग है. पंजाबी में बरार को जवाब देकर दिल जीत लिया.

X
यूज़र का पोस्ट

दूसरे यूज़र ने लिखा, “कोहली का ये अंदाज़ हमेशा फैंस को बांधे रखता है, चाहे बल्ले से हो या बातचीत से.” लोगों ने कई और तरह के कॉमेंट्स किए.  

X
यूज़र का पोस्ट
X
यूज़र का पोस्ट

यह भी पढ़ेंः अपने नाम के स्टैंड पर सिक्स जड़ भावुक हुए रोहित, बोले- 'एक समय था जब एंट्री नहीं मिलती थी...'

वहीं दोनों के बीच इस बातचीत का एक और पहलू भी है. दरअसल चार साल पहले 30 अप्रैल 2021 को पंजाब किंग्स की ओर हरप्रीत बरार ने अपना IPL डेब्यू किया था. मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने दिग्गज विराट कोहली को बोल्ड किया था. 

इस मैच में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला था. हो सकता है विराट, बरार से इसी बात का ज़िक्र करते हुए कह रहे हों कि पहले तुमने मुझे आउट किया था. लेकिन अब तुम्हारे हाथ कमज़ोर हो गए?.

वीडियो: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 वीकेंड तक तगड़ी कमाई कर सकती है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement