# स्वीकार ली ग़लती
'क्रिकबज़' पर हर्षा भोगले के साथ बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपनी ग़लतियां स्वीकारने से पीछे नहीं हटता. पंड्या ने इस बातचीत के दौरान यह भी कहा कि 'कॉफी विद करण' के बाद उनके परिवार का अपमान भी किया गया था. उन्हें इस बात का बुरा लगा. उन्होंने कहा,'जब यह हुआ, मैंने खुद से कहा कि इसे स्वीकार करो और ग़लती ठीक करने की कोशिश करो. अगर मैंने वो ग़लती नहीं स्वीकारी होती, तो वह हिस्सा आज भी मेरे अंदर होता. अब मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मेरे परिवार ने उसे स्वीकार कर लिया है.'
'मैं परिवार वाला इंसान हूं. परिवार के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. परिवार ही मेरी ताकत है. जिस हार्दिक पंड्या को आप अभी देख रहे हैं, वह इन्हीं पर्दे के पीछे के लोगों के चलते है, जो मेरा खयाल रखते हैं. वे पक्का करते हैं कि मैं मानसिक रूप से स्थिर और खुश रहूं. इस घटना के बाद मेरे परिवार का अपमान हुआ. इस घटना के बाद मेरे पापा ने एक इंटरव्यू दिया, जिसका लोगों ने मखौल उड़ाया. मुझे जो बात सबसे बुरी लगी, वो यह है कि मेरी हरकत से मेरे परिवार को समस्या हुई और यह स्वीकार्य नहीं है.'26 साल के हार्दिक पंड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर नताशा स्टांकोविच के प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी.
चहल और कुलदीप के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना युवराज को भारी पड़ गया