The Lallantop

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आखिर क्यों हुआ भारत-पाकिस्तान मैच?

IND vs PAK Match: मुकाबले से पहले विपक्ष ने इस मुकाबले का कड़ा विरोध जताया था. अब केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने बताया है कि एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच क्यों खेला?

Advertisement
post-main-image
भारतीय प्लेयरों ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयरों से हाथ नहीं मिलाया. (फोटो: आजतक)

भारी विरोध और विवादों के बीच रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच संपन्न हुआ. भारत ने मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया. मुकाबले से पहले विपक्ष ने भी इस मुकाबले का कड़ा विरोध जताया था. अब केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने बताया है कि एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच क्यों खेला?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल नहीं है. उन्होंने कहा कि ओलंपिक और एशिया कप सिर्फ पाकिस्तान के लिए नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए है. आगे कहा,

अगर भारत एशिया कप में नहीं खेलता है, तो भारत बाहर हो जाएगा. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला है. पाकिस्तान में कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेला गया है. पाकिस्तान को अलग से आमंत्रित नहीं किया गया है. अगर हम किसी देश के साथ अपनी दुश्मनी के कारण ओलंपिक में नहीं जाते हैं, तो नुकसान किसे होगा? इसलिए, इसे समझना होगा.

Advertisement

किरेन रिजिजू ने कहा कि विरोध जताने की भावना सही है, लेकिन भावना के पीछे तर्कसंगत सोच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ अलग से कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेल रहा है, लेकिन ओलंपिक, एशियाई खेल, एशियाई चैम्पियनशिप, विश्व कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट मल्टीनेशनल हैं और सभी देश एक साथ खेलते हैं.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने खुद बताया, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से जीत के बाद हाथ क्यों नहीं मिलाया

कांग्रेस सांसद ने भी किया मैच का समर्थन 

Advertisement

मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाने से इनकार करने पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 

मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि खेल और राजनीति को एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हमें अपने प्रतिद्वंदी या टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम चुनने का अधिकार नहीं है. एक बार जब हम किसी टूर्नामेंट में प्रवेश कर जाते हैं, तो हम उस टीम के साथ खेलने के लिए बाध्य होते हैं, जिसके खिलाफ हमें चुना जाता है. यह बात सिर्फ क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि सभी खेलों के लिए सच है.

बताते चलें कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद एश‍िया कप के सुपर-4 में पहुंच गई है. हालांकि, अभी ग्रुप चरण में उनका एक और मुकाबला बचा हुआ है. ओमान के ख‍िलाफ उन्हें 19 सितंबर को खेलना है.

वीडियो: भारत-पाकिस्तान मैच पर सौरव गांगुली के बयान पर लोग क्यूं भड़क गए

Advertisement