The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Suryakumar Yadav told Why indian team did not not shake hands with the Pakistani players

सूर्यकुमार यादव ने खुद बताया, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से जीत के बाद हाथ क्यों नहीं मिलाया

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को हुआ. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. जबकि पाकिस्तानी प्लेयर उनका मैदान में ही इंतजार करते रहे. लेकिन कोई हाथ मिलाने नहीं आया. भारतीय कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने इसकी वजह बताई है.

Advertisement
Suryakumar Yadav told Why indian team did not not shake hands with the Pakistani players
भारतीय प्लेयरों मे मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयरों से हाथ नहीं मिलाया. (Photo: X)
pic
सचिन कुमार पांडे
15 सितंबर 2025 (Published: 07:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारी विरोध और विवादों के बीच रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच संपन्न हुआ. भारत ने मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया. हालांकि भारत की जीत से ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि भारतीय टीम ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयरों से हाथ नहीं मिलाया.

सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसका कारण भी बताया है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार से सवाल पूछा गया कि क्या हाथ न मिलाने का फैसला उसी समय किया गया था या पहले से प्लानिंग थी. इस पर उन्होंने जवाब दिया,

हम प्लेयर्स, बीसीसीआई और सरकार पहले से इस मामले में एकमत थे. हम जब यहां पर आए तो हमने फैसला किया था कि हम यहां केवल खेलने आए हैं और हमने अपने खेल से जवाब दे भी दिया.

इसके बाद सूर्या से दोबारा इस संबंध में सवाल पूछा गया कि क्या यह खेल भावना के विपरीत नहीं था. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

कुछ चीजें जीवन में खेल भावना से आगे होती हैं. मैंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कह दिया था कि हम पहलगाम हमले के सभी पीड़ितों और उनके पीड़ितों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ एकजुट हैं. हम यह जीत हमारी भारतीय सेना के जवानों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर में हिस्सा लिया था.

पाकिस्तानी कोच ने जताई निराशा

इससे पहले टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. पूरे मामले पर पाकिस्तानी टीम के कोच माइक हेसन का कहना है कि वह भारतीय प्लेयरों द्वारा हाथ न मिलाने से निराश हैं. मैच खत्म होने के बाद माइक हेसन ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा,

जाहिर है, हम मैच के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें निराशा हुई कि हमारे विरोधी खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया. हम हाथ मिलाने के लिए वहां गए और वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे. मैच के लिए यह एक निराशाजनक तरीका था. एक ऐसे मैच में, जहां हम अपने खेलने के तरीके से निराश थे, लेकिन निश्चित रूप से हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे.

भारतीय टीम द्वारा हाथ नहीं मिलाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लिया. माइक हेसन से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि यह सिर्फ़ इस बात का प्रभाव है कि हम मैच के अंत में बातचीत करने और हाथ मिलाने के लिए उत्सुक थे. ऐसा नहीं हुआ. बस यही मैच का अंत था.

वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा

Advertisement