वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप (Junior World Wrestling Championship) में भारतीय रेसलर्स ने इतिहास रच दिया है. बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित इस टूर्नामेंट में गुरुवार, 18 अगस्त को तीन और भारतीय रेसलर्स ने मेडल हासिल किए. महेंद्र गायकवाड को 125Kg कैटेगरी में सिल्वर मेडल मिला. वहीं 61Kg कैटेगरी में मोहित कुमार और 74Kg कैटेगरी में सागर जगलान ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया.
भारतीय खिलाड़ियों ने इससे पहले चार ब्रॉन्ज़ मेडल जीते थे. सुजीत ने 65Kg, अभिषेक ढाका ने 57Kg, मुलायम यादव ने 70Kg और नीरज ने 97Kg कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. इसके साथ ही भारत के कुल मेडल्स की संख्या सात हो गई. इसमें एक सिल्वर और छह ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है. इतिहास में पहली बार भारत ने इस टूर्नामेंट में सात मेडल अपने नाम किए हैं.
वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप भारतीय मेंस रेसलर्स ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन
युवा भारतीय रेसलर्स ने दिखाया कमाल.

पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महेंद्र गायकवाड को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. महेंद्र को फाइनल मुकाबले में ईरान के मासूमी वलादि ने 13-2 से हरा दिया. महेंद्र ने क्वॉर्टर फाइनल में तुर्की के मशहूर रेसलर आदिल मिसिरसी को कड़े मुकाबले में 6-4 से हराया था. जबकि सेमीफाइनल में उज़्बेकिस्तान के नमोज़ अब्दुरशीदोव को 6-0 से हराकर उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. महेंद्र से पहले कोई भी भारतीय रेसलर इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सका था.
# भारत तीसरे स्थान परयह पहली बार है जब भारतीय जूनियर फ्रीस्टाइल टीम ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 112 अंक हासिल किए. वहीं ईरान ने 159 अंकों के साथ खिताब जीता जबकि अमेरिका 132 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
महेंद्र गायकवाड - 125Kg- सिल्वर
मोहित कुमार - 61Kg- ब्रॉन्ज़
सागर जागलान - 74Kg- ब्रॉन्ज़
सुजीत- 65Kg- ब्रॉन्ज़
अभिषेक- 57Kg- ब्रॉन्ज़
मुलायम- 70Kg- ब्रॉन्ज़
नीरज- 97Kg- ब्रॉन्ज़
महिला वर्ग में प्रिया मलिक ने 76Kg कैटेगरी के फाइनल में जगह पक्की की. सेमीफाइनल में प्रिया ने हंगरी की पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि 50Kg में प्रियांशी और 55Kg में मंजू को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही खिलाड़ी अब ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए अपना मुकाबला खेलेगी. जबकि दो और रेसलर भाग्यश्री और आरजू भी ब्रॉन्ज़ मेडल के रेपचेज मुकाबले में हिस्सा लेंगी.
AIFF पर बैन लगने से बचाने के लिए CoA ने क्या किया?