लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के तीसरे दिन का खेल काफी आक्रामक अंदाज में खत्म हुआ. इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग का एक ओवर ही खेल सकी. इंग्लैंड के पास 6 मिनट थे. टीम इंडिया 2 ओवर बॉलिंग कर सकती थी. हालांकि, इंग्लिश टीम ने ये सुनिश्चित किया कि ये ही दिन का अंतिम ओवर हो. इस पर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी नाराज दिखे. विरोध में वो काफी एनिमिटेड दिखे. इसे लेकर अब पूर्व इंग्लिश प्लेयर और अफगानिस्तान के कोच रहे जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने आपत्ति जताई है.
'शुभमन गिल की एक्टिंग अच्छी नहीं लगी', भारतीय कप्तान पर क्यों भड़क गए पूर्व इंग्लिश प्लेयर?
Lord's Test के तीसरे दिन के अंतिम ओवर में काफी ड्रामा हुआ. इंग्लिश टीम जहां समय बर्बाद करती दिख रही थी. कप्तान Shubman Gill उन पर भड़क गए. इसे लेकर अब पूर्व इंग्लिश कप्तान Jonathan Trot ने गिल पर गुस्सा निकाल दिया.

दरअसल, जैक क्रॉली हर बॉल के बाद पिच पर नॉन-स्ट्राइकर के पास जाते दिखे. ओवर की तीसरी बॉल से पहले वो दो बार पिच पर चलकर गए और स्पेक्टेटर की ओर हाथ हिलाया. इस पर स्लिप में खड़े कप्तान शुभमन गिल नाराज हो गए. वो पॉइंट तक आए और जैक क्रॉली से कुछ कहा. इस पर बेन डकेट बीच बचाव करने आ गए. गिल और डकेट के बीच फिर कुछ बात हुई. 5वीं बॉल के बाद फिर क्रॉली बैट टैप करते हुए पिच के बीच में चले गए. इसके बाद स्लिप से फिर टीम इंडिया के प्लेयर्स ने आपत्ति जताई. 5वीं बॉल पर उनकी उंगली में चोट लग गई. इस पर उन्होंने फिजियो भी बुलाया. इस पर सारे इंडियन क्रॉली के आसपास जमा हो गए. सब ने उनका मजाक उड़ाया. गिल अब खुद को रोक नहीं सके. वो क्रॉली के पास गए और हाथों से कुछ जेस्चर किए. इसके बाद क्रॉली ने भी उन्हें जवाब दिया. डकेट फिर गिल के पास गए और दोनों के बीच फिर कुछ बातचीत हुई. राहुल ने आकर इस बार बीच-बचाव कराया. अंतिम बॉल पर बुमराह ने क्रॉली को छका दिया. इसके बाद सब पवेलियन की ओर चले गए. सिराज और डकेट हंसकर एक-दूसरे से बात करते भी दिखे.
ये भी पढ़ें : इगा स्वांतेक ने जीता विबंलडन का खिताब, महज 57 मिनट में खत्म कर दिया मैच
ट्रॉट ने क्या कहा?इसके बाद पूरे मामले को लेकर जियो स्पोर्ट के स्टुडियो डिस्कशन में जोनाथन ट्रॉट ने गिल की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से की है. उन्होंने कहा,
मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड की फील्डिंग के दौरान क्या ऐसा घटा. लेकिन, मुझे शुभमन गिल की एक्टिंग अच्छी नहीं लगी. बतौर कप्तान आप टोन सेट करते हो. वो हाथों से इशारा कर रहे थे, और विरोधी टीम से वैसे ही भिड़ रहे थे, जैसे टीम के पूर्व कप्तान करते थे.
ट्रॉट ने यहां पर नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने गिल की तुलना विराट कोहली से ही की. वो भी अमूमन बहुत एनिमेटेड दिखते थे. जोनाथन ने इसके आगे कहा,
मुझे कॉम्पिटिटिव होने में आपत्ति नहीं है. या फिर फील्ड पर मजबूत होने में कोई आपत्ति है. कभी-कभी आपको इससे ऊपर उठना पड़ता है. ये टोन अब चौथे दिन के खेल को मजेदार बनाएगा.
दरअसल, पहली इनिंग में दोनों ही टीम ने 387 रन बनाए. अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 1 ओवर में 2 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली 2 रन और बेन डकेट बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं.
वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक बॉल पर मचा बवाल, अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल