The Lallantop

स्लेज कर रहे थे डकेट, फिर ऋषभ पंत ने जो किया, जीवन भर याद रहेगा!

ऋषभ पंत जब खुद विकेट के पीछे होते हैं तो स्लेजिंग का कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में जब बेन डकेट ने उन्हें स्लेज किया तो पंत ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए. (Photo-PTI)

 भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चोटिल उंगली के साथ पंत ने टीम के लिए अहम रन जोड़े लेकिन जिस तरीके से वो आउट हुए उससे काफी लोग निराश हुए. 112 गेंदों की इस पारी में पंत ने शॉट्स से तो फैंस का मनोरंजन किया ही, साथ ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों की स्लेजिंग का भी भरपूर जवाब भी दिया. 

Advertisement

 ऋषभ पंत तीसरे दिन की शुरुआत में बहुत संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कई गेंद डिफेंड की. ये देखकर इंग्लैंड के बेन डकेट ने कहा, 

बहुत गेंद डिफेंड कर रहे हो. ड्रॉ कराने के लिए बल्लेबाजी कर रहे हो क्या?

Advertisement

यह सुनकर भला पंत शांत कैसे रहते. उन्होंने डकेट को ताना मारते हुए कहा, 

हां, बिलकुल तुम्हारी तरह.

ऋषभ पंत ने बल्ले से दिया जवाब

पंत ने इसके बाद अपने बल्ले से भी डकेट को जवाब दिया. उन्होंने अगली सात गेंदों में चार चौके लगाए. उन्होंने ब्रायडन कार्स के उसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए, जिसमें डकेट ने उन्हें स्लेज किया था. इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने एक और चौका जड़ दिया. 

Advertisement
ऋषभ पंत हुए रनआउट

ऋषभ पंत लंच से ठीक पहले 112 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए. वो एक रिस्की सिंगल लेने की कोशिश में रन आउट हुए. पंत ने गेंद को कवर्स की ओर से खेला, वो थोड़ा आगे बढ़े लेकिन रुक गए, हालांकि तब तक केएल राहुल आधी क्रीज पर पहुंच गए थे.ऐसे में पंत को भी तेजी दिखानी पड़ी. स्टोक्स ने थोड़ा समय लिया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद को फेंका. स्टोक्स की इस डायरेक्ट हिट के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा.

मैच का हाल

मैच की बात करें तो तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 103 रन बनाए और केवल पंत का विकेट खोया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की. भारत ने लंच खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 247 रन बना लिए थे.

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया? किसे मिलेगा मौका? पंत ने पहले ही बता दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement