The Lallantop

17 साल की लड़की ने कल अपने पहले ही मैच में इस कैच से सबको चौंका दिया

जेमिमा रोडरीगेज़ ने मैच में शानदार बैटिंग भी की.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
साउथ अफ़्रीका में टी-20 मैच खेला जा रहा था. लड़कों वाला नहीं, लड़कियों वाला. इंडियन विमेन क्रिकेट टीम ने वन-डे सीरीज़ 2-1 से और टी-20 सीरीज़ 3-1 से जीती. 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ में 1 मैच बारिश के कारण हो नहीं पाया था. खैर, पांचवे मैच में इंडिया की तरफ से जेमिमा रोडरीगेज़ ने अपना डेब्यू किया. वो इस वक़्त इंडियन विमेन टीम की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. जेमीमा की उम्र 17 साल 166 दिन की है. उनकी टीम की साथी मिताली राज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर कुल 18 साल 237 दिनों का है. शनिवार को मिताली और जेमिमा ने मिलकर 11.3 ओवर में 98 रन की पार्टनरशिप बनाई. जेमिमा ने कुल 44 रन बनाए. अगर वो 6 रन और बना लेतीं तो सबसे कम उम्र में टी-20 हाफ़ सेंचुरी मारने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ियों में उनका नाम दूसरे नंबर पर आता. इस लिस्ट में वेस्ट इंडीज़ की स्टेफ़नी टेलर 17 साल 16 दिन की उम्र में 50 रन बनाकर सबसे ऊपर हैं. जेमिमा ने फ़ील्डिंग के दौरान एक बेहतरीन कैच पकड़ा जिसके कारण पूरी शाम उनकी बात हुई. बाउंड्री पर पकड़ा गया ये कैच शानदार था और बता रहा था कि मैच में जेमिमा कितनी ज़्यादा मशगूल थीं. उन्हें हर चीज़ का पूरी तरह से ध्यान था. मसलन गेंद को बाउंड्री पर लपकने के बाद उन्होंने अपना बैलेंस बनाए रखा और खुद को बाउंड्री पार कर जाने या रस्सी पर पैर रख देने से बचाए रखा. इस खातिर ये कैच काफ़ी स्पेशल बना और इसके बारे में हर जगह बात हो रही थी. एक एंगल ये भी है. देखें:

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement