The Lallantop

बुमराह ने रऊफ को किया आउट, फिर जो सेंड ऑफ दिया वो हमेशा याद रहेगा

हारिस रऊफ ने 21 सितंबर को हुए मैच में गिरते हुए विमानों का इशारा करके स्टैंड में बैठे भारतीय फैंस का मजाक उड़ाया था. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें इसका जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह ने राउफ को दिया खास सेंड ऑफ. (Photo-Screengrab)

पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने भारत के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में घटिया जेश्चर करके भारतीय फैंस और टीम को भड़का दिया था. उन्हें इस हरकत के लिए फाइन झेलना पड़ा. लेकिन, शायद ये सजा उनके लिए काफी नहीं थी. यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खिताबी मुकाबले में रऊफ को आउट करके खास सेलिब्रेशन किया और रऊफ को उनकी असली जगह दिखा दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रऊफ संघर्ष कर रहे थे

पाकिस्तान की शुरुआत तो अच्छी थी लेकिन आखिर में आकर उनकी पारी बिखर गई. हारिस रऊफ जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम की हालत ठीक नहीं थी. उनपर बड़े शॉट्स खेलने और पारी को संभालने का दबाव था. उन्होंने 5 गेंदों में छह रन बनाए लिए थे. फिर आया 18वां ओवर.  

रऊफ ने बुमराह की गेंद पर लगाया था चौका

18वें ओवर की दूसरी गेंद पर हारिस रऊफ ने कीपर और शॉर्ट थर्ड मैन के गैप में चौका लगाया. शायद रऊफ को ऐसा लगा कि वो अपनी बल्लेबाजी से बुमराह पर हावी हो जाएंगे. वो बुमराह जो अपनी सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. बुमराह ने इस चौके के तीन गेंद बाद ही रऊफ को बता दिया कि वो क्यों दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : कुलदीप के आगे फिर पाकिस्तानी बैटर्स ने टेके घुटने, एक ही ओवर में बदला मैच!

बुमराह का शानदार सेलिब्रेशन

बुमराह ने पांचवीं गेंद यॉर्कर डाली. वही सटीक यॉर्कर जिसे इस टूर्नामेंट में फैंस मिस कर रहे थे. रऊफ इस गेंद को समझ नहीं सके, और गेंद ऑफ स्टंप से जाकर टकरा गई. बेल्स गिरते ही बुमराह मुस्कुराए और हाथ से जहाज गिरने से जैसा इशारा किया. ये उसी जेशचर का जवाब था जो रऊफ ने 21 सितंबर को हुए मुकाबले में किया था.

इसके साथ ही बुमराह का साल 2023 का एक पोस्ट वायरल हो गया. इस पोस्ट में वो एक फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

Advertisement

मैं जिन चीजों को परफेक्टली लैंड कराता हूं वो हैं यॉर्कर और जेट.

 

गौरव पांडे नाम के यूजर ने लिखा, 

जसप्रीत बुमराह ने हारिस राउफ का जेट प्लेन स्ट्राइक सेलिब्रेशन से मजाक बनाया. 

अनुराग नाम के यूजर ने लिखा, 

जसप्रीत बुमराह ने हारिस राउफ का प्लेन क्रैश कर दिया.

 

हारिस रऊफ को मिला जवाब

हारिस रऊफ ने उस मैच में स्टेडियम में बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर भारतीय फैंस के सामने गिरते हुए विमानों का इशारा किया था. उन्होंने इस तरह स्टैंड में बैठे भारतीय फैंस का मजाक उड़ाया था. इसे भारत ने आपत्तिजनक माना था और इसके खिलाफ आईसीसी में शिकायत भी की थी. आईसीसी ने भी इस इशारे को गलत माना था. ICC ने इसके लिए रऊफ पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया था.  रऊफ को अपने उस सेलिब्रेशन का माकूल जवाब मिल गया है.

वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

Advertisement