कुलदीप के आगे फिर पाकिस्तानी बैटर्स ने टेके घुटने, एक ही ओवर में बदला मैच!
IndvsPak मुकाबले में Kuldeep Yadav का रिकॉर्ड शानदार है. एक बार फिर Asia Cup Final में उन्होंने दर्शा दिया कि क्यों उनका रिकॉर्ड पाकिस्तान के सामने इतना खास है. कुलदीप ने एक ही ओवर में पाकिस्तान के तीन विकेट झटककर पाकिस्तान को सस्ते में समेट दिया.

भारत-पाकिस्तान (IndvsPak) के बीच हो रहे एशिया कप (Asia Cup 2025) के फानइल में एक बार फिर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पाकिस्तानी बैटर्स के लिए काल साबित हुए. इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबलों में 7 विकेट झटक चुके कुलदीप ने फाइनल में भी शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर में महज 30 रन देकर 4 विकेट चटका लिए. एक समय 12वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर चुकी पाकिस्तानी टीम इस अहम मुकाबले में बड़े टोटल की तरफ बढ़ रही थी. हालांकि, टीम इंडिया की स्पिन तिकड़ी ने इसके बाद ऐसा कमाल किया कि महज 30 गेंद के भीतर पाकिस्तान ने 7 विकेट गंवा दिए.
कुलदीप ने लगाया चौकाकुलदीप यादव ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ विकेट लेने की शुरुआत 13वें ओवर में की. उन्होंने ओवर की 5वीं बॉल पर सैम अयूब (14) का विकेट झटककर टीम इंडिया को बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया. इसके बाद तो जैसे विकेट गिरने की झड़ी लग गई. हालांकि, मैच का असली मोमेंटम बदलने वाला ओवर कुलदीप का 17वां ओवर रहा. ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (8) को कॉट बिहाइंड कराया. इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. शाहीन को उन्होंने एलबीडब्ल्यू कर दिया, जबकि फहीम ने लॉन्ग ऑफ पर खड़े तिलक वर्मा को आसान कैच थमाकर पाकिस्तान को पूरी तरह से बैकफुट पर भेज दिया.
ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार के पहलगाम पर दिए बयान से खुश नहीं पूर्व क्रिकेटर, बोले- 'ये सब नहीं होता तो भी...'
वरुण और अक्षर ने भी दिया साथहालांकि, टीम इंडिया को पहला ब्रेक थ्रू वरुण चक्रवर्ती ने ही दिलाया. उन्होंने हाफ सेंचुरी जड़ने वाले ओपनर साहिबजादा फरहान (57) का विकेट चटकाया. इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के दूसरे ओपनर फखर जमां (46) का भी विकेट चटकाया. इसके साथ ही अक्षर पटेल ने भी शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर में महज 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अक्षर ने हैरिस (0) और हुसैन तलत (1) का विकेट चटकाया.
पाकिस्तान का बड़ा कोलैप्सपाकिस्तानी टीम ने फाइनल में शानदार शुरुआत की थी. 12वें ओवर में ही टीम ने 1 विकेट पर 100 रन का आंकड़ा छू लिया था. एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम आसानी से 180 तक पहुंच जाएगी. लेकिन, इसके बाद टीम इंडिया की फिरकी में टीम ऐसी फंसी की महज 33 रन बनाने में टीम ऑलआउट हो गई.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Asia Cup में Ind Vs Pak Controversy, सामने आई Pakistani Cricketers की घिनौनी हरकत