The Lallantop

कभी घंटाघर पर चढ़ता है, कभी छतों पर दिखाता है स्टंट; इस 'स्पाइडर-मैन' को खोज रही इंडियन पुलिस

Meerut Police In Search Of Spider Man: सर्किल ऑफिसर अंतरिक्ष जैन के मुताबिक, पता लगाया जा रहा है कि ये वीडियो कब का है और इसमें कौन व्यक्ति शामिल हैं. पुलिस की साइबर सेल टीम इस काम में लगी है.

Advertisement
post-main-image
स्पाइडर-मैन को खोज रही है मेरठ पुलिस. (फोटो- आजतक)
author-image
उस्मान चौधरी

ना चोर-डाकू, ना अपराधी और ना ही हुड़दंग मचा रहे किसी आवारा जानवर की, बल्कि उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस इन दिनों एक ‘स्पाइडर-मैन’ (Meerut Police Spider Man) की तलाश में जुटी है. ऐसा ‘स्पाइडर-मैन’ जो कभी मेरठ जिले के मशहूर घंटाघर पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करता है, तो कभी बिल्डिंग्स और ट्रक पर लदे डीजे पर चढ़कर अपनी ‘कला का प्रदर्शन’ करता है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोशल मीडिया पर इस ‘स्पाइडर-मैन’ के वीडियो इन दिनों वायरल हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहनकर रील बना रहा है. इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट ‘स्पाइडर फराज’ के नाम से है. युवक ने इस अकाउंट पर मेरठ की कई इमारतों पर चढ़कर स्टंट करते हुए वीडियो अपलोड किए हैं.

मेरठ पुलिस का कहना है कि वो इस स्पाइडर-मैन की तलाश कर रही है, क्योंकि उसने मेरठ की ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर पर चढ़ते हुए खतरनाक स्टंट करते वीडियो बनाया है. इससे उसकी जान को खतरा तो है ही, साथ ही कई और लोगों की जान को वो खतरे में डाल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- स्पाइडर-मैन ने घर की छत पर बैठ रोटी पकाई तो पब्लिक बावली हो गई!

मामले पर मेरठ कोतवाली के सर्किल ऑफिसर (CO) अंतरिक्ष जैन की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें देहली गेट थाना क्षेत्र के घंटाघर की छत पर एक व्यक्ति स्पाइडर-मैन की कॉस्ट्यूम में चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. व्यक्ति का चेहरा ढका हुआ है.

CO अंतरिक्ष जैन के मुताबिक, पता लगाया जा रहा है कि ये वीडियो कब का है और इसमें कौन व्यक्ति शामिल हैं. उन्होंने बताया कि थाने की साइबर सेल की टीम इस काम में लगी है.

Advertisement
भीख मांगता दिखा स्पाइडर-मैन

बीते दिनों मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन से ‘स्पाइडर-मैन’ का एक वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल मुंबई के एक कंटेंट क्रिएटर, स्पाइडर-मैन की कॉस्ट्यूम पहनकर कल्याण स्टेशन पर पैसे मांग रहे थे. ये उनका एक पब्लिसिटी स्टंट था.

वीडियो में वो कल्याण स्टेशन पर फर्श पर बैठे हैं और वहां से आने-जाने वाले यात्रियों से भीख मांगते दिख रहे हैं. कुछ यात्री उनको भीख में पैसे दे रहे हैं. वहीं कई लोग हैरान होकर उनको देख रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर shaddyman98 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'स्पाइडर-मैन को कोई दे दो भाई'.

वीडियो: मुकेश खन्ना ने बताया शक्तिमान बहुत बड़ी फिल्म है, जिसे स्पाइडर मैन बनाने वाली कंपनी बना रही है

Advertisement