बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने साफ कहा कि वे इन FIR से डरते नहीं हैं. तेजस्वी ने एक बार फिर पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला और उन्हें ‘जुमले की सुपरमार्केट’ बताया. पीएम पर 'आपत्तिजनक पोस्ट' शेयर करने के आरोप में तेजस्वी के खिलाफ FIR दर्ज हुई हैं.
‘जुमले की दुकान नहीं, आप तो सुपरमार्केट हैं,' FIR के बाद तेजस्वी ने फिर किया पीएम मोदी पर हमला
Tejashwi Yadav on PM Narendra Modi: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीएम पर 'आपत्तिजनक' सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने के आरोप में तेजस्वी के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी.


वोटर अधिकार यात्रा के सातवें दिन यानी आज, 23 अगस्त को कटिहार की जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुईं. उन्होंने कहा कि ऐसे राज्यों में ही उनके खिलाफ FIR हो रही है, जहां इनकी (NDA) सरकार है. तेजस्वी ने आगे कहा,
"तेजस्वी के खिलाफ FIR इसलिए दर्ज हुई, क्योंकि मोदी जी को तेजस्वी ने बोला कि ये जुमले का बाजार, यानी जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे हैं. जुमले का दुकान बोल दिया. जो कि सच है कि नहीं है? 'जुमला' तो अमित शाह जी ने ही निकाला था. उन्होंने ही बोला था कि मोदी जी तो इलेक्शन में जुमला बोलते ही हैं."
इंडिया टुडे से जुड़े अमित भारद्वाज की खबर के मुताबिक, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा,
"हम पर FIR हुई है, तो हम लोग डरने वाले नहीं हैं. मोदी जी कान खोलकर सुनिए- ‘जुमले की दुकान नहीं, आप तो सुपरमार्केट हैं...’ अगर हिम्मत है, तो देश के हर थाने में तेजस्वी पर मुकदमा करो. तेजस्वी बिहार का लड़का है. डरने वाला नहीं."
तेजस्वी ने RJD चीफ लालू यादव और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा,
Tejashwi Yadav पर FIRजब लालू जी भाजपाइयों से नहीं डरे. आडवाणी जी को गिरफ्तार किया. तो लालू जी का लड़का डर जाएगा? हम बोलते हैं कि मोदी जी झुठ बोलने की फैक्ट्री हैं, झुठ बोलने के मैनुफेक्चरर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक 'आपत्तिजनक' सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने के आरोप में तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में FIR दर्ज की गई है. तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून शेयर किया था, जिसमें पीएम मोदी की गयाजी रैली को 'जुमले की दुकान' बताया गया था.
गढ़चिरौली पुलिस ने स्थानीय BJP विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, तेजस्वी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 356 (मानहानि) के तहत FIR दर्ज की गई थी. वहीं, 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 353 (सार्वजनिक शरारत का कारण बनने वाले बयान) के तहत भी आरोप लगाए गए थे.
वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: वोटर लिस्ट में जिंदा औरत को मृत बताया गया, राहुल-तेजस्वी का दावा सही निकला!