The Lallantop

'पता नहीं ऐसी सिचुएशन में मैं अपने आप आगे कैसे आ जाता हूं'

सहवाग ने 'धमाल' का ये सीन कैसे यूज़ किया?

Advertisement
post-main-image
ट्विटर पर किसने क्या-क्या कहा?

जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) वर्सेस स्टुअर्ट ब्रॉड(Stuart Broad). इंडिया और इंग्लैंड (IndvsEng) के बीच पांचवें टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के शतक जड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्ले से चार चांद लगाए और फिर गेंदबाज़ी में कमाल कर दिया. उन्होंने बल्ले से नॉट-आउट 31 रन की पारी खेली. जिसकी मदद से टीम इंडिया 400 रन के आंकड़ें को छू पाई. वहीं गेंदबाज़ी में आखिरी अपडेट मिलने तक उन्होंने तीन विकेट चटका लिए हैं. बुमराह का खेल दूसरे दिन इतना शानदार रहा कि उनकी जमकर तारीफ हो रही है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने एक आतिशी पारी खेली, उन्होंने महज़ 16 गेंदों में 31 रन बनाए. अपनी इस पारी के एक ओवर के दौरान बुमराह में युवराज सिंह की ‘आत्मा’ घुस गई. यानि उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड पर ऐसा अटैक किया कि वो गेंदबाज़ी में बेहद खराब रिकॉर्ड बना गए. बुमराह की आतिशी बैटिंग के चलते ब्रॉड के ओवर में 35 रन आए. जो कि टेस्ट में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

इससे पहले ये रिकार्ड वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के नाम था. लारा ने 2003 में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे. ठीक 10 साल बाद यानी की 2013 में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने भी पर्थ में एक ओवर में 28 रन ठोके थे. उनके सामने थे इंग्लिश पेसर और ब्रॉड के अच्छे दोस्त जेम्स एंडरसन.

Advertisement

हाल ही में ये कारनामा 2020 में केशव महाराज ने भी किया था. 2020 में पोर्ट एलिजाबेथ में एक टेस्ट के दौरान महाराज ने जो रूट के एक ओवर में 28 रन कूटे थे. लेकिन बुमराह ने इन सब रिकार्ड्स को बौना कर दिया. आपको याद ही होगा कि ब्रॉड के नाम एक और खराब रिकार्ड है. 2007 T20 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज ने ब्रॉड को एक ओवर में छह छक्के मारकर 36 रन बटोरे थे. 

आइये जानते हैं कि क्रिकेटर्स ने बुमराह की इस सनसनीख़ेज बैटिंग पर क्या कहा. इसकी शुरुआत रवि शास्त्री से करते हैं. पूर्व कोच ने कहा,

'जब युवराज ने छह छक्के लगाए थे, तब मुझे लगा था मैंने सब देख लिया है. मैंने खुद भी वो किया था (एक ओवर में छह छक्के). लेकिन आज मैंने जो देखा वो विचित्र है. ये ऐसी चीज़ है जिसकी आप कल्पना भी नहीं करते हैं. बुमराह ने नंबर 10 पर बैटिंग करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. आपको कभी-कभी लगता है आपने सब देख लिया है. लेकिन फिर ऐसी चीज़े बताती हैं कि आप अब भी सीख रहे हैं. हर दिन आपको कुछ चौका सकता है.'

Advertisement

रवि शास्त्री के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने इस पर कहा, 

‘क्या ये युवी हैं या बुमराह? 2007 की याद दिला दी…’

सहवाग पाजी ने तो ब्रॉड की फिरकी ही ले ली. सहवाग ने ट्विटर पर धमाल मूवी का एक सीन शेयर करते हुए लिखा -

बुमराह से एक ओवर में 35 रन खाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड कह रहे होंगे कि पता नहीं, ऐसी मुश्किल सिचुएशन्स में मैं अपने आप आगे कैसे आ जाता हूं...'

ब्रायन लारा ने 2003 में रॉबिन पीटरसन के ओवर में 28 रन ठोके थे. पीटरसन ने भी स्टोक्स के मज़े ले लिए.

‘बहुत दुख हुआ मेरा रिकॉर्ड टूट गया. पर शायद रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं...’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसपर ट्वीट किया. वॉन ने लिखा -

‘टेस्ट क्रिकेट में पागलपन देखने को मिल रहा है. जसप्रीत बुमराह ने ऐसे बोलर को एक ओवर में 35 रन ठोक दिए हैं जिसने 550 विकेट ले रखे हैं...’

बुमराह की बैटिंग पर क्रिकेटर्स के रिएक्शन के बाद अब मैच की बात कर लेते हैं. पहले दिन टीम इंडिया ने 98 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद पंत और रविन्द्र जडेजा ने 222 रन की पार्टनरशिप बनाई. दोनों ने शतक लगाया और इंडिया को 400 रन के पार पहुंचाया. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 416 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.

भारत के पहली पारी के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं.

भारत और इंग्लैंड के टेस्ट मैच से पहले, वो क़िस्से जिससे बनी है ये सीरीज़

Advertisement