The Lallantop

'हम एक साल नहीं दे सके', रोहित को कप्तानी से हटाने पर भड़के कैफ

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे सीरीज के लिए Shubman Gill को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. इसी के साथ Rohit Sharma का इंटरनेशनल क्र‍िकेट में कप्तानी का सफर समाप्त हो गया. इसे लेकर पूर्व क्र‍िकेटर Mohammed Kaif ने निराशा जताई है.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अंतिम मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी में बदलाव कर दिया है. 4 अक्टूबर को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम का ऐलान किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे कप्तान पद से हटाकर युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कमान सौंपा गया है. सेलेक्टर्स के इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कड़ी आपत्ति जताई है. कैफ ने सेलेक्टर्स के इस निर्णय को रोहित शर्मा के साथ नाइंसाफी बताया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कैफ ने उठाए कई सवाल

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो, उन्होंने वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी 56 मैचों में की. इनमें से टीम ने 42 में जीत हासिल की. इसी साल, उन्होंने टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी दिलाया था. इसके बावजूद कप्तानी बदलने के फैसले को कैफ पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर तीखे सवाल किए. कैफ ने पूछा कि ICC इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्या रोहित को एक और साल नहीं दिया जा सकता था? उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा ने भारत को 16 साल दिए, लेकिन हम उन्हें एक साल भी नहीं दे पाए. कप्तान के तौर पर उन्होंने 16 में से 15 ICC मुकाबले जीते, सिर्फ 2023 का फाइनल हारा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका बतौर कप्तान आखिरी मैच था. वो प्लेयर ऑफ द मैच थे और ट्रॉफी भी जीती. वो 2024 वर्ल्ड कप भी जीते. लेकिन, हम उन्हें एक साल नहीं दे पाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : रोहित के लिए वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल...आकाश चोपड़ा ने ये बात क्यों कह दी?

गिल की कप्तानी पर क्या कहा?

पूर्व क्रिकेटर ने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कई खिलाड़ियों को बहुत कुछ सिखाया, लेकिन फिर भी उन्हें हटा दिया गया. कैफ ने आगे कहा,

Advertisement

भारत में एक मिसाल है कि जब तक आपका समय है, तब तक आपको जारी रखना चाहिए. लेकिन, रोहित ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कई खिलाड़ियों को सब कुछ सिखाया, लेकिन हमने उन्हें 2027 वर्ल्ड कप की कप्तानी से एक साल के लिए हटा दिया.

गिल को कप्तान बनाने के फैसले पर कैफ ने कहा कि भले ही शुभमन गिल युवा हैं और अच्छे कप्तान बन सकते हैं, लेकिन इतनी जल्दबाजी की कोई जरूरत नहीं थी. कैफ ने साफ कहा,

जिस कप्तान ने हमें आठ महीनों में दो ICC ट्रॉफियां जिताईं, अब उनकी जगह शुभमन गिल लेंगे. गिल युवा और नए हैं और अच्छे कप्तान बन सकते हैं, लेकिन हर चीज़ में इतनी जल्दी क्यों? क्यों एक फ्लाइंग स्टार्ट देना? उनका समय आएगा, लेकिन अभी रोहित का समय था.

अब रोहित शर्मा 19 अक्टूबर से टीम में एक सामान्य खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर का नया अध्याय शुरू करेंगे. BCCI के इस फैसले ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी है.

वीडियो: रोहित-विराट के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद? चीफ सेलेक्टर आगरकर ने ये कहा

Advertisement