रोहित शर्मा की इंटरनेशनल क्रिकेट में कैप्टंसी पर अब विराम लग गया है. 4 अक्टूबर को चीफ सेलेक्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जैसे ही टीम का ऐलान किया, उसी के साथ वनडे कप्तानी में भी एक नए युग की शुरुआत हो गई. शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है. यानी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रोहित शर्मा का बतौर कप्तान अंतिम टूर्नामेंट था. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर ने मुंबई क्रिकेट की एक अनसुनी कहानी सुनाई है, जब रोहित शर्मा को बतौर कप्तान सैक कर दिया गया था.
'ये पागल है...', जब मुंबई ने ये बोलकर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था
ओपनर Rohit Sharma अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में Team India की कप्तानी नहीं करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी जगह Shubman Gill को टीम की कमान सौंपी गई है. इसी बीच, टीम इंडिया के पूर्व कोच Abhishek Nayar ने रोहित को लेकर एक बड़ी बात बताई है.


2021 में टीम इंडिया के वाइट बॉल कप्तान बने रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड बेस्ट रहा है. उन्होंने बतौर कप्तान 73.5 परसेंट मैच जीते हैं. 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने वालों में ये रिकॉर्ड सबसे खास हैै. इसमें टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप खिताब और इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब शामिल है. रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी अजेय रहते हुए फाइनल में एंट्री ली थी, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान को हमेशा से एक लीडर के रूप में देखा जाता था.
नायर ने क्या बताया?आशिष कौशिक के साथ हाल ही में हुए पॉडकास्ट में अभिषेक नायर ने मुंबई क्रिकेट की बहुत ही रोचक कहानी सुनाई है. तब रोहित को ये कह कर हटा दिया गया था कि वो काफी मूडी हैं. इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने 13 साल पहले की घटना को सुनाते हुए बताया कि करियर की शुरुआत में रोहित को ‘पागल और मूडी’ बताकर कप्तानी से हटा दिया गया था. उन्होंने कहा,
बहुत लोगों को पता नहीं है लेकिन रोहित को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से एक बार कप्तानी से हटा दिया गया था. उस साल हम चैंपियन बने थे. अजीत आगरकर टीम के कप्तान थे. फिर वो इंजर्ड हो गए और रोहित दो मैच के लिए स्टैंड इन कैप्टन खेले. फिर उन्होंने कहा कि ये पागल है. मुंबई क्रिकेट में उनको लेकर यही अवधारणा थी कि वो कमाल के क्रिकेटर हैं, लेकिन कैप्टन मूडी हैं.
ये भी पढ़ें : 'इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं', वनडे कप्तानी मिलने पर गिल ने क्या कहा?
उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा,
कमाल की बात ये है कि उनकी जगह मुझे कप्तान बनाया गया. जब अजीत वापस आए, अजीत ने ही कप्तानी की और जब वह हटे तब मैंने ही कप्तानी की. उस रोहित शर्मा से लेकर अब तक. हे भगवान, मैं उनके विजन और थॉट प्रोसेस को देखकर अचंभित रह जाता हूं. सिर्फ टीम के लिए नहीं, बल्कि इंडिविजुअल प्लेयर्स के लिए भी.
रोहित को कैप्टंसी से हटाए जाने को लेकर अब मिक्स्ड रिएक्शंस आ रहे हैं. 38 साल के रोहित को अब 2027 वर्ल्ड कप के लिए निश्चित तौर पर नहीं देखा जा रहा है. नायर ने भी कप्तानी में इस बदलाव का स्वागत किया, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अगर रोहित को लूप में रखकर ये बदलाव हुआ है तो काफी अच्छा है. क्योंकि कभी न कभी गिल को तो कप्तानी मिलनी ही थी.
वीडियो: रोहित-विराट के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद? चीफ सेलेक्टर आगरकर ने ये कहा