The Lallantop

महिला वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चोटिल ऑलराउंडर टूर्नामेंट से बाहर

इंडिया में चल रहे Women's World Cup में न्यूजीलैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी श‍िकस्त से उबर रही टीम की युवा ऑलराउंडर Flora Devonshire चोटिल हो गई हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

Advertisement
post-main-image
महिला वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड को मिली थी ऑस्ट्रेलिया से करारी हार. (फोटो-AP)

न्यूजीलैंड को महिला वनडे वर्ल्ड कप में एक और बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही मिली करारी हार के बाद टीम की प्रमुख ऑलराउंडर फ्लोरा डेवॉनशर (Flora Devonshire) चोटिल हो गई हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट से रूल आउट कर दिया गया है. 22 साल की इस युवा ऑलराउंडर की जगह अब टीम में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हन्ना रोव (Hannah Rowe) को शामिल किया गया है.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, न्यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलना है. इसी को लेकर चल रही तैयारी के दौरान फील्डिंग करते वक्त डेवॉनशर के बाएं हाथ में कट लग गई. इसे ठीक होने में कम से कम दो से तीन सप्ताह लगेंगे. इसी व‍जह से अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह टीम में 29 साल की राइट आर्म पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हन्ना रोव को शामिल किया गया है. रोव बहुत ही अनुभवी प्लेयर हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 60 वनडे मुकाबले खेेले हैं. वहीं, ये उनका तीसरा वनडे वर्ल्ड कप है. भले ही टीम के लिए फ्लोरा का बाहर होना एक बड़ा झटका है, लेकिन रोव का अनुभव उन्हें इस वर्ल्ड कप में काफी काम आ सकता है.

कोच ने टीम में चेंज को लेकर क्या कहा?

टीम के हेड कोच बेन सॉयर ने डेवॉनशर के लिए निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि डेवॉनशर ने टीम में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. लेकिन, टूर्नामेंट की शुरुआत में इस तरह चोटिल होकर बाहर हो जाना काफी निराशाजनक है. उन्होंने कहा,

Advertisement

हमें फ्लोरा के लिए काफी बुरा लग रहा है. उन्होंने स्कवॉड में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. ये काफी निराशाजनक है कि टूर्नामेंट में उन्हें इतनी जल्दी वापस जाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : जडेजा ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज से किए गए ड्रॉप, आगरकर ने ये बताई है वजह

वहीं, रोव के टीम में शामिल होने से टीम की बॉलिंग के साथ-साथ लोअर बैटिंग ऑर्डर को भी काफी मजबूती मिलेगी. वह 7 अक्टूबर को गुवाहाटी में टीम के साथ जुड़ सकती हैं, जहां 10 अक्टूबर को उन्हें बांग्लादेश से भ‍िड़ना है. सॉयर ने आगे जोड़ते हुए कहा,

Advertisement

हम टीम में सीनियर प्लेयर हन्ना रोव को शामिल करके काफी खुश हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि वह फ्लोरा की लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हैं, लेकिन उनकी ऑलराउंड स्क‍िल और सब कॉन्टिनेंट कंडीशंस में अनुभव टीम के काफी काम आएगा.

न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप अभ‍ियान की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान सोफी डिवाइन की सेंचुरी के बावजूद टीम को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 89 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ उन्हें दूसरा मैच खेलना है. अच्छी बात ये है कि साउथ अफ्रीका को भी पहले मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने उन्हें 10 विकेट से रौंद दिया था.

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement