उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक शख्स की मॉब लिंचिंग कर दी गई. ऊंचाहार इलाके में भीड़ ने एक युवक को चोर समझकर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई. हाल के दिनों में चोरी और ड्रोन से चोरी की अफवाहों के चलते लोग रात में चौकसी कर रहे हैं, लेकिन इन अफवाहों का खामियाजा निर्दोष लोगों को चुकाना पड़ रहा है.
रायबरेली में ससुराल जा रहे शख्स को चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
Uttar Pradesh के Raebareli में चोर समझकर एक युवक की हत्या कर दी गई. एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने लापरवाही बरतने पर ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार सिंह, हल्का इंचार्ज कमल सिंह और दो सिपाही प्रदीप सिंह और अभिषेक को निलंबित कर दिया है.


मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव के पास का है. इंडिया टुडे से जुड़े शैलेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, फतेहपुर जिले के तुराबअली गांव के रहने वाले हरिओम 1 और 2 अक्टूबर की रात को ऊंचाहार थाने की नई बस्ती अपनी ससुराल जा रहे थे. रास्ते में जब वे डलमऊ रोड पर डाडेपुर सड़क के पास पहुंचे, तो कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया.
ग्रामीणों को शक हुआ कि वे चोर हैं. बिना कुछ पूछे उन्होंने हरिओम को कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई इतनी ज्यादा की गई कि हरिओम की मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे.
मामले में हरिओम के पिता गंगादीन की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों- वैभव, विपिन, विजय, सहदेव और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने लापरवाही बरतने पर ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार सिंह, हल्का इंचार्ज कमल सिंह और दो सिपाही प्रदीप सिंह और अभिषेक को निलंबित कर दिया है.
सीओ डलमऊ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया,
“थाना ऊंचाहार में पंजीकृत मुकदमा संख्या 389/2025 में हत्या के मामले में वांछित पांच लोगों- वैभव, विपिन, विजय, सहदेव और सुरेश को 3 अक्टूबर की रात करीब 9:05 बजे गुलरिया जो ऊंचाहार के पास पड़ता है, से गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग 1 और 2 अक्टूबर की रात ईश्वरदास हॉट क्रॉसिंग के पास हरिओम नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट और हत्या की घटना में शामिल थे.”
उन्होंने कहा कि घटना में शामिल बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने निशानदेही पर चमड़े की बेल्ट, मृतक की सफेद शर्ट, बनियान और एक यूकेलिप्टस का डंडा बरामद किया है.
एडिशनल SP संजीव कुमार सिन्हा ने लोगों से ड्रोन से जुड़ी अफवाहों से बचने के लिए अपील की है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार ड्रोन चोरी जैसी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है. कई लोगों को जेल भी भेजा गया है. उन्होंने दावा किया कि इन अफवाहों में पहले के मुकाबले कमी आई है.
वीडियो: उत्तराखंड के पत्रकार राजीव प्रताप की मौत कैसे हुई? SIT की जांच में वजह पता चली