भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन पर सिमट गई थी. हरलीन देओल के 46 और ऋचा घोष (Richa Ghosh) की 35 रन की पारी खेली. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 159 रन बनाकर महज 43 ओवर में ऑलआउट हो गई. ये पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ भी हार मिली थी.
IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर एकतरफा जीत, 22 साल की गेंदबाज ने कमाल कर दिया
भारतीय टीम की यह महिला वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है. भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी थी. वहीं पाकिस्तानी टीम की यह लगातार दूसरी हार है.
.webp?width=360)

भारत के दिए गए 248 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. महिला टीम कप मुकाबले में 20 ओवर में तीन विकेट पर 57 रन बनाकर मुश्किल में थी.सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली को दीप्ति शर्मा ने रन आउट किया. इस रनआउट को लेकर काफी विवाद भी हुआ लेकिन अंपायर्स ने नियमों के तहत मुनीबा को पवेलियन भेजा. वहीं सदफ शम्स को क्रांति गौड़ ने पवेलियन भेजा जिससे आठवें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 20 रन हो गया. क्रांति गौड़ ने फिर आलिया रियाज को आउट कर पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ा दी क्योंकि उन्हें अब 30 ओवर में 191 रन चाहिए.
क्रांति गौड़ का कमालइसके बाद क्रांति गौड़ ने नटालिया परवेज को 33 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. कप्तान फातिमा सना कुछ खास नहीं कर पाएं. दीप्ति शर्मा ने फातिमा को केवल 2 रन के स्कोर स्मृति मंधाना को पवेलियन भेजा. इसके बाद सिदरा नवाज (14) और रमीन शमीम (0) बैक टू बैक दो ओवर में आउट हो गए. इससे पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सिदरा अमीन स्नेह राणा को विकेट दे बैठी. उन्होंने 106 गेंदों में सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. के विकेट ने टीम की जीत तय कर दी.
भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. पाकिस्तान ने गेंदबाज़ी की शुरुआत बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इक़बाल से की, लेकिन जल्द ही अपनी मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जोड़ी डायना बेग और फातिमा सना को अटैक पर ले आए. सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को फातिमा सना ने काफी परेशान किया और आखिरकार 23 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद जैसे ही स्पिनर आए, रन बनाना और मुश्किल हो गया. भारतीय पारी के दौरान कीड़ों के कारण मैच को 15 मिनट रोक कर पेस्ट कंट्रोल को बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें- 'हम एक साल नहीं दे सके', रोहित को कप्तानी से हटाने पर भड़के कैफ
हरलीन देओल ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा भी जल्दी पवेलियन लौट गईं. जेमिमा ने बाद में कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी. भारत ने अपने 20 ओवरों में 78 डॉट गेंदें खेलीं.
जब भारत का स्कोर किसी सम्मानजनक टोटल से काफी दूर लग रहा था, तभी 45वें ओवर में नंबर आठ पर बैटिंग करने आईं रिचा घोष. रिचा ने आते ही मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 35 रन ठोके, जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल थे. उनकी यह पारी मैच की सबसे अहम पारी साबित हुई. इसी की बदौलत भारत 247 रन तक पहुंच पाया और एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.
वीडियो: वनडे सीरीज में संजू सैमसन को ड्रॉप करने से भड़के पूर्व सेलेक्टर, आगरकर को गंदा सुना दिया!