# विराट कोहली आईपीएल 04 अप्रैल 2013
2013 का आईपीएल सीज़न. मुंबई इंडियंस ने अपने पहले ही मैच में जसप्रीत बुमराह को मौक़ा दिया. वो किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर बुमराह की पहली दस्तक थी. और विकेट किसका था? भारत के करंट कप्तान विराट कोहली का, जो उस वक़्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी कप्तान थे. एक अंदर आती गेंद को कोह्लिन परख नहीं पाए और विकेट के सामने धरे गए. बुमराह ने उस विकेट के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनका क्रिकेटिंग ग्राफ ऊपर ही चढ़ता गया. हालांकि वो मैच मुंबई हार गई थी.

कोहली को आउट करके ख़ुशी मनाते बुमराह.
# डेविड वॉर्नर ट्वेंटी-ट्वेंटी 26 जनवरी, 2016
लगभग दो साल पहले का भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा. पहला टी-20 मैच. भारत के 188 रनों का पीछा करने उतरी थी ऑस्ट्रेलियाई टीम. ओपनिंग पर थे विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर. डेविड वॉर्नर अपने दिन किसी भी मैच को सिंगल हैंडेड जीत सकते हैं. बुमराह के नसीब में उन्हीं का विकेट था. पारी के छठे और अपने पहले दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने वॉर्नर को आउट कर दिया. इस विकेट में भी विराट कोहली की शिरकत थी. वॉर्नर का कैच मिड-ऑन पर उन्होंने ही पकड़ा था. वो मैच इंडिया ने जीता.

डेविड वॉर्नर का ज़्यादा वक़्त क्रीज़ पर रहना गेंदबाजों को रास नहीं आता.
# स्टीव स्मिथ वन डे इंटरनेशनल 23 जनवरी 2016
उस वन डे सीरीज का इकलौता मैच जो इंडिया ने जीता था. ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी थी. तेज़ रफ़्तार शुरुआत को और तेज़ी देने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ गलती कर बैठे. बुमराह के तीसरे ओवर की एक गेंद को पांचवीं गेंद को उन्होंने पुल करना चाहा. शॉट सही से जमा नहीं और रोहित शर्मा ने उन्हें शॉर्ट मिडविकेट पर धर लिया. उस मैच में बुमराह ने शानदार बॉलिंग की थी. जिस मैच में विपक्षी टीम ने 330 रन बनाए थे, वहां उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे.

स्मिथ जैसे बल्लेबाज़ को आउट करना किसी को भी गर्व से भर देगा.
# एबी डिविलियर्स टेस्ट 05 जनवरी 2018
वन डे से टेस्ट तक आते-आते बुमराह को दो साल लग गए. साउथ अफ्रीका जैसे कठिन दौरे पर उन्हें चुना गया. शुरुआत में तीन विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका संभलती नज़र आ रही थी. डिविलियर्स और फाफ डुप्लेसी ने बढ़िया पार्टनरशिप कर ली थी. 114 रन जोड़ लिए थे. ऐसे में बुमराह ने वो ब्रेकथ्रू दिलाया जिसकी भारत को बहुत ज़रूरत थी. 65 रन बनाकर डिविलियर्स बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे. बुमराह की एक फुल लेंथ की डिलीवरी को ड्राइव करने के चक्कर में वो थोड़ी सी चूक कर गए और गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई स्टंप्स से जा टकराई.

डिविलियर्स के स्टंप्स बिखेरना हर गेंदबाज़ का सपना होता है.
ये भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह ने डिविलियर्स को बोल्ड कर लिया अपना पहला टेस्ट विकेट
DRS में फ़ेल होने के बाद विकेट मिलने पर कोहली ने बैट्समैन को दिया भारी सेंड-ऑफ़
भुवनेश्वर कुमार का हाहाकार - 3 ओवर और साउथ अफ़्रीका के 3 विकेट