भोजपुरी कॉमेंट्री. छाई हुई है. IPL2023 में जहां देखो, इन्हीं की चर्चा है. जियो सिनेमा पर बैठ रहे भोजपुरी कॉमेंटेटर्स ने अपने अंदाज से खूब सारे फ़ैन्स बना लिए हैं. और अब मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टार भोजपुरी कॉमेंटेटर का डेब्यू करा दिया है.
भोजपुरी कॉमेंट्री में आया नया स्टार, सूर्या की बैटिंग पर ये कॉमेंट्री सुनिए
ईशान किशन का ये टैलेंट देखिए.

MI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सूर्या वानखेडे के मैदान में बैटिंग प्रैक्टिस करते देखे जा सकते हैं. जबकि ईशान नेट्स के पीछे खड़े होकर कॉमेंट्री कर रहे हैं. इस क्लिप में सूर्या अपना फेमस सुपला (स्कूप) शॉट खेल रहे हैं.
और ईशान इस शॉट पर तीन अलग भाषाओं में कॉमेंट्री कर रहे हैं. कम से कम सुनने में तो यही लग रहा है. पहले ईशान हिंदी में कहते हैं,
'नज़ाकत भरा चौका.'
फिर अंग्रेजी में आवाज़ आती है,
'what a shot!'
जबकि भोजपुरी में में सुनाई देता है,
'का शॉट मारा है बे.'
मुंबई ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,
'ईशान की कॉमेंट्री या सूर्या का शॉट? क्या पसंद आया?'
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब धूम मचा रहा है. फ़ैन्स इस पर खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फ़ैन ने लिखा,
'भोजपुरी कॉमेंट्री हमारा लव है.' एक दूसरे फैन ने तो भोजपुरी कॉमेंट्री को ICC वनडे वर्ल्ड कप में भी शामिल करने की मांग कर डाली. जबकि एक मुंबईकर इस वीडियो में मराठी को ना पाकर निराश हो गया. आप लोग तो जानते ही हैं कि भोजपुरी कॉमेंट्री कैसे माहौल बना रही है. और अब इस माहौल में ईशान और उनकी टीम भी शामिल हो गए हैं.
हालांकि सोशल मीडिया से इतर देखें तो मुंबई के लिए IPL2023 बहुत अच्छा नहीं जा रहा है. टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है. टीम को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में उन्हें चेन्नई से सात विकेट से हार मिली.
और दोनों ही मैचेज में उनके टॉप ऑर्डर ने धोखा दिया. चेन्नई से हारने के बाद तो कप्तान रोहित ने ये बात बोल भी दी. कि सीनियर्स को और जिम्मेदारी लेनी होगी. अब देखने वाली बात ये है कि कैप्टन रोहित की इस बात पर बल्लेबाज रोहित कितना अमल कर पाते हैं.
वीडियो: MS धोनी के बारे में ये आंकड़ा फ़ैन्स को पसंद नहीं आएगा