The Lallantop

25वें ग्रैंडस्लैम से एक कदम दूर जोकोविच, सिनर को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में बनाई जगह

स‍र्बि‍याई दिग्गज Novak Djokovic ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 2 Jannik Sinner को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में उनका सामना स्पेनिश वर्ल्ड नंबर वन Carlos Alcaraz से होगा.

Advertisement
post-main-image
नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में यानिक सिनर को हराया. (फोटो-AFP)

48 घंटे पहले 38 साल के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की एक जर्नलिस्ट ने बेइज्जती की थी. क्वार्टर फाइनल में लॉरेंजो मुसेटी (Lorenzo Mussetti) के हटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा था कि पहले आप रोजर फेडरर (Roger Federer) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) को चेज कर रहे थे. अब यानिक सिनर (Jannik Sinner) और कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) को कर रहे हैं. ये अनुभव कैसा है? इस पर सिनर ने पूछा था मैं सिनर और अल्कराज को चेज कर रहा हूं? आपको ऐसा क्यों लगता है?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब जोकोविच ने उस जर्न‍लिस्ट के साथ उन सभी को जवाब दे दिया है, जो ये मान कर बैठे थे कि उनका अंत आ चुका है. ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैराथन सेमीफाइनल में नोवाक ने वर्ल्ड नंबर 2 यानिक सिनर को 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 1 फरवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में उनके सामने वर्ल्ड नंबर वन कार्लोस अल्कराज होंगे. नोवाक अगर उन्हें हराने में सफल रहे तो ये उनका 25वां ग्रैंडस्लैम होगा.

ऑस्ट्रेलियन ओपन में रही है बादशाहत

2008 में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख‍िताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच का इस हार्ड कोर्ट पर दबदबा रहा है. 2008 से 2023 के बीच नोवाक जोकोविच ने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है. हालांकि, पिछले दो साल से वह यानिक सिनर से हारकर सेमीफाइनल में बाहर हो जा रहे थे. लेकिन, इस बार उन्होंने शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ वह ओपन एरा में ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर भी बन गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : अल्कराज करियर ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर, पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे

जोकोविच ने बचाए 16 ब्रेक पॉइंट्स 

38 साल के नोवाक जोकोविच ने सिनर के ख‍िलाफ 46 विनर्स ही लगाए. वहीं, दूसरी वरीयता प्रात्प सिनर ने मैच में 72 विनर्स लगाए. लेकिन, जोकोविच ने असली खेल ब्रेक पॉइंट्स में किया. जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी, जोकोविच ने 18 में से 16 ब्रेक पॉइंट्स बचाए. यही इन दोनों प्लेयर्स में सबसे बड़ा अंतर भी साबित हुआ. रॉड लेवर एरीना में 15000 दर्शकों के बीच अंतिम दो साल के चैंपियन सिनर ने 3-0 की लीड पहले ही सेट में बना ली थी. जोकोविच को सिनर ने बहुत टेस्ट किया, लेकिन दबाव और थकान के बावजूद 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने जीतने का जज्बा नहीं छोड़ा.

अब फाइनल में अल्कराज से होगा सामना

30 जनवरी को ही खेले गए पहले सेमीफाइनल में इससे पहले कार्लोस अल्कराज ने 5 घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया. मैराथन मुकाबले में अल्कराज ने 6-4, 7-6 (7/5), 6-7 (3/7), 6-7 (4/7), 7-5 से जीत हासिल की. 1 फरवरी को जोकोविच की नज़रे जहां 25वें ग्रैंडस्लैम पर होगी. अल्कराज भी अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने के इरादे से उतरेंगे. अब तक ओपन एरा में सिर्फ 8 प्लेयर्स ने करियर ग्रैंडस्लैम जीता है. इनमें नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, रोजर फेडरर, आंद्रे अगासी, रॉय एमर्सन, रॉड लेवर, डॉन बज और फ्रेड पेरी शामिल हैं. वहीं, अब तक 25 ग्रैंडस्लैम ओपन एरा में एक भी टेनिस प्लेयर नहीं जीत पाया है.  

Advertisement

वीडियो: कार्लोस अल्कराज को मात देकर विंबलडन चैंपियन बने यानिक सिनर

Advertisement