The Lallantop

एक पोस्ट के 14 करोड़ रुपये लेने वाले विराट कोहली इंस्टाग्राम से अचानक गायब हुए, सुबह हुई वापसी

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ घंटे के लिए डिएक्टिवेट हो गया था. जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हड़कंप मच गया. करीब 8 घंटे के बाद उनका अकाउंट फिर एक्टिवेट हो गया है.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर वापसी हो गई है. (फोटो- PTI)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम अकाउंट 30 जनवरी को डिएक्टिवेट हो गया. कुछ घंटे तक उनकी प्रोफाइल सर्च में नहीं आई. जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हड़कंप मच गया. वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे एथलीट हैं. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 27 करोड़ फॉलोअर्स हैं. लेकिन, 8 घंटे बाद उनका अकाउंट फिर एक्टिवेट हो गया. अब विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट सर्च में आ रहा है. उनकी सारी पोस्ट भी दिख रही हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या था पूरा मामला?

30 जनवरी को रात 1 बजे के आसपास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखना बंद हो गया. जिसके बाद सर्च में 'User Not Found' दिखाई देने लगा. ऐसे कयास लगाए गए कि विराट ने खुद अकाउंट को डिएक्टिवेट या डिलीट कर दिया है. इस दौरान फैन्स ने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर पूछा कि विराट कहा हैं? वहीं, शुक्रवार को सुबह करीब सुबह 9 बजे उनका इंस्टाग्राम अकाउंट फिर एक्टिवेट हो गया. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कोई टेक्निकल फॉल्ट था या फिर खुद किंग कोहली ने जानबूझकर ऐसा किया था. विराट और उनकी टीम की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.

virat kohli insta
विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिवेट है. (फोटो- Virat Kohli Instagram)

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6... जब युवराज सिंह ने पापा रेफरी के सामने बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड को कूटा!

Advertisement
सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले तीसरे एथलीट

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे एथलीट हैं. उनके 274 मिलियन यानी 27 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वह इंस्टा पर भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं. वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर और एशियाई व्यक्ति भी हैं. वहीं, अगर दुनिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले प्लेयर्स की बात की जाए तो,  पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो नंबर वन पर हैं. उनके 670 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अर्जेंटीना के फुलबॉलर लियोनल मेसी 511 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

दुनिया में विराट का दबदबा

क्रिकेट के अलावा विराट कोहली का सोशल मीडिया पर भी दबदबा है. विराट इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो और मेसी के साथ खड़े नजर आते हैं. जहां रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 25 करोड़ रुपये लेते हैं, वहीं विराट एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी हैं. उनकी हर एक ऑनलाइन एक्टिविटी कई करोड़ रुपये का वैल्यू रखती है. 

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!

Advertisement

Advertisement