ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का अपना शानदार फॉर्म विजय हजारे (Vijay Hazare Trophy) में भी जारी रखा है. झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में तेज तर्रार शतक जड़ा. वनडे फॉर्मेट में वह टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे. ईशान को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है और ऐसे में उनकी यह पारी फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए भी एक अच्छी न्यूज है.
ईशान ने 33 बॉल्स में ठोकी सेंचुरी, अब वनडे टीम में भी किसी की जगह खाएंगे?
ईशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ तूफानी पारी खेली. हर गेंदबाज ईशान के सामने बेबस ही नजर आया. उन्होंने हर तरकीब लगाई लेकिन वह ईशान को रोक नहीं पाए .
.webp?width=360)

ईशान आमतौर पर झारखंड के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. हालांकि इस मैच में वह छठे नंबर पर उतरे. तब तक पारी के 38 ओवर का खेल हो चुका था. ईशान ने बचे हुए 12 ओवर्स में बल्ले से तबाही मचा दी. एक के बाद एक वह विस्फोटक शॉट्स खेलते रहे और महज 33 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. वह भारत में लिस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम सकिबुल गनी का है. उन्होंने 24 दिसंबर को ही अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में ही शतक लगा दिया.
यह भी पढ़ें- वैभव के बल्ले ने बवाल कर दिया, 36 गेंदों पर शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में तोड़े सारे रिकॉर्ड
कर्नाटक का हर गेंदबाज ईशान के सामने बेबस ही नजर आया. उन्होंने हर तरकीब लगाई, लेकिन वह ईशान को रोक नहीं पाए . आखिरकार ध्रुव प्रभाकर ने 49वें ओवर में जाकर ईशान की पारी पर ब्रेक लगाया. ईशान 39 गेंदों में 125 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने सात चौके और 14 छक्के लगाए. ईशान के अलावा उनकी शुभ शर्मा ने 88 और कुमार कुशाग्र ने 63 रन की पारी खेली. झारखंड ने कर्नाटक को 413 रन का टारगेट दिया.
शानदार फॉर्म में हैं ईशान किशनईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं. इस टूर्नामेंट से पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी कर रहे थे. उस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने वहां 9 मैचों में 517 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. सिर्फ इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में झारखंड ने पहली बार खिताब भी अपने नाम किया. इसी प्रदर्शन के दम पर ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह भी दी गई.
20 दिसंबर को टीम का ऐलान हुआ और चार दिन बाद ईशान ने अपनी धुआंधार पारी से बता दिया कि क्यों वह इस जगह के हकदार हैं. ईशान टी20 वर्ल्ड कप से पहले 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. लगभग 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को इस सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है.
वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां











.webp)




.webp)



