The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Vaibhav Sooryavanshi breaks AB de Villiers pakistani batsman List A world record Vijay Hazare Trophy

वैभव के बल्ले ने बवाल कर दिया, 36 गेंदों पर शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में तोड़े सारे रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में 84 गेंद में 190 रन बनाए. वैभव ने इस पारी में 16 चौके और 15 छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 226.19 का रहा.

Advertisement
vaibhav sooryavanshi, cricket news, sports news
वैभव सूर्यवंशी ने फिर खेली , रिकॉर्ड तोड़ पारी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
24 दिसंबर 2025 (Updated: 24 दिसंबर 2025, 01:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) के लिए रिकॉर्ड तोड़ना और ऐतिहासिक पारियां खेलना जैसे रोज की बात हो गई है. अंडर-19 एशिया कप में भले ही उनका बल्ला बहुत नहीं चला लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के पहले ही मैच में उन्होंने विस्फोटक शतक ठोक डाला. बिहार का 14 साल का यह  अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ओपनिंग करने उतरा और उनके मैदान पर आने के बाद ज्यादातर समय गेंद मैदान के बाहर ही नजर आई.

 वैभव सूर्यवंशी इस समय बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं जो कि वनडे फॉर्मेट में भारत का घरेलू टूर्नामेंट है. उनकी टीम का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ था. बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. वैभव ने आते ही अटैकिंग मोड में बल्लेबाजी की और महज 36 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 8 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 250 से भी अधिक का रहा.

वैभव बने सबसे युवा सेंचुरियन

वैभव लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.  जहूर इलाही ने साल 1986 में विल्स कप के दौरान पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ लिस्ट-A क्रिकेट में शतक जड़ा था. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 15 साल 209 दिन थी. वहीं वैभव ने 14 साल 272 की शतक जड़ दिया था. 

 वैभव भारत की ओर से लिस्ट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में  दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यह रिकॉर्ड इस समय पंजाब के अनमोलप्रीत के नाम है. उन्होंने पिछले सीजन में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था.  वैभव ने इस खास लिस्ट में यूसुफ पठान (40 गेंद, 2010), उर्विल पटेल (41 गेंद, 2023) और अभिषेक शर्मा (42 गेंद, 2021) जैसे स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा और दूसरा स्थान हासिल किया.

सबसे तेज़ लिस्ट ए 150 रन 

वैभव शतक लगाने के बाद ही नहीं रुके.  शतक पूरा करने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने 18 गेंदें और खेली और 150 रन पूरे कर लिए. इस मौके पर भी उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया.वैभव लिस्ट ए में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा है. डिविलियर्स ने लिस्ट में 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे. 

54 – वैभव सूर्यवंशी – बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2025-26
64 – एबी डी विलियर्स – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज – 2014/15
65 – जोस बटलर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स – 2022
68 – मैथ्यू वेड – ऑस्ट्रेलिया ए बनाम डर्बीशायर – 2019
76 – जोस बटलर – इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज – 2018/19

छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

वैभव ने अपनी 84 गेंद की पारी में 190 रन बनाए. वैभव ने इस पारी में 16 चौके और 15 छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 226.19 का रहा.  वैभव ने अपनी इस पारी में छक्कों का रिकॉर्ड बना दिया. वैभव ने इस पारी में 15 छक्के लगाए. वह विजय हजारे ट्रॉफी की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. इससे पहले 2022 में नारायण जगदीशन ने भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही 15 छक्के जड़े थे. 

यह भी पढ़ें- ट्रेन टिकट तक न मिला, जनरल कोच के टॉयलेट के पास बैठकर चैंपियनशिप खेलने पहुंचे यंग रेसलर्स

वैभव आखिर में टेची नेरी की गेंद पर टेची डोरिया को कैच थमा बैठे.  वैभव के अलावा आयूष लोहारूका ने 116 और सकिबुल गनी ने 128 रन की पारी खेली. पीय़ूष सिंह ने भी 77 रन का योगदान दिया. बिहार ने 50 ओवर में छह विकेट खोकर 574 रन बनाए.  

 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement

Advertisement

()