The Lallantop

एशिया कप फाइनल से पहले इरफान पठान ने पाकिस्तान के जले पर नमक रगड़ा, ये ट्वीट बहुत दर्द दे रहा

Irfan Pathan ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 सितंबर को मिली जीत के बाद ट्वीट किया था कि पाकिस्तानियों ने मोबाइल-टीवी, सब तोड़ दिया है. पाकिस्तान के फाइनल से बाहर होने के बाद जूनियर पठान ने एक बार फिर बवाल टाइप ट्वीट कर दिया है!

Advertisement
post-main-image
इरफान का ये ट्वीट पाकिस्तान को खूब चुभेगा (तस्वीर - पीटीआई)

एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा हराया. इसके बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था. अब उन्होंने पाकिस्तान-श्रीलंका (Pak vs SL) मैच के बाद एक और ट्वीट कर बवाल खड़ा कर दिया है. इरफान ने अब जो लिखा है, वो बात पाकिस्तानी फ़ैन्स को बहुत चुभेगी.

Advertisement

अपने स्विंग के लिए मशहूर इरफान ने 15 सितंबर दोपहर ट्वीट कर लिखा,

'श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलना भारत के लिए अच्छा होगा. ये मुकाबला एकतरफा नहीं होगा.'

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 में एक करीबी मुकाबला हार पाकिस्तान वैसे ही जला हुआ था, अब इरफान ने इस पर नमक अलग से रगड़ दिया है. श्रीलंका ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हराया. डेब्यू कर रहे बॉलर ज़मान ख़ान ने पहले चार बॉल में सिर्फ 2 रन दिए थे. हालांकि, पांचवीं बॉल पर चरिथ असलंका ने चौका जड़ श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया.

यहां ये बताना भी जरूरी है कि भारत ने श्रीलंका को सुपर 4 में हराया था. पाकिस्तान के खिलाफ दो दिन क्रिकेट खेलने के बाद टीम इंडिया लगातार तीसरे दिन खेलने उतरी थी. 12 सितंबर को खेले गए इस मैच में भारत की पारी 213 रन पर सिमट गई थी. हालांकि, भारतीय बॉलर्स ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया. कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा के कमाल से भारत ने श्रीलंका को 172 पर ही रोक दिया था.

ये भी पढ़ें - जयदेव उनादकट ने इरफान पठान वाला कारनामा कर इतिहास रच दिया

Advertisement

इरफान के इस नए नवेले ट्वीट पर बवाल होना ही था, हुआ भी. एक-से-बढ़कर-एक मजेदार जवाब आए हैं. अभिषेक नाम के यूज़र ने लिखा,

'सही कहा, सर. टर्निंग पिच पर वो (श्रीलंका) मुश्किल टीम साबित हो सकती है.'

समीर नाम के एक यूज़र ने एक मीम लगाकर लिखा कि इरफान के हर ट्वीट पर पाकिस्तान टीम कहती होगी, 'मुझे क्यों तोड़ा?'

विनिता नाम की यूज़र ने लिखा,

'बिल्कुल. फाइनल करीबी रहा तो जीत की खुशी और ज्यादा होगी. उम्मीद है एक रोमांचक मैच होगा.'

दीपक नाम के यूज़र इरफान की बात से इत्तेफाक़ रखते हैं. उन्होंने लिखा,

'सही है. कुछ तो मज़ा आएगा, वर्ना मैच बोरिंग हो जाता.'

सरहद पार से भी कुछ ट्वीट्स देखने को मिले हैं. कराची स्थित यूज़र फैज़ल सय्यद ने अपने ट्वीट में पूरी लिस्ट गिना दी. लिखा,  

'भाई साहब, डर तो आपको भी लग रहा था. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जाता तो आपको पता है पाकिस्तान फिर कप ले जाता. रह गई बात इंडिया की, तो आखिरी बार आप कौन-सा चैंपियन बने थे. एशिया कप हारे, वर्ल्ड कप हारे, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2 दफा हारे. और इस दफा फिर एशिया कप हारने वाले हैं.'

इस्लामाबाद से मिर्ज़ा हसन ने लिखा,

'हां, भारत के लिए अच्छा है कि पाकिस्तान फाइनल में नहीं है. पाक ने चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 में जरूरी मैच जीता था. टी20 वर्ल्ड कप (2021) में भी एकतरफा मैच था. फिर आ जाते आप पड़ोसियों को रोने...'

कराची के एक और यूज़र ने लिखा,

'फाइनल से पहले भारत से बेहतर है श्रीलंका. श्रीलंका एशिया कप जीतने के लिए फेवरेट है.'

अक्षय शाह नाम के यूज़र ने लिखा,

‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान फाइनल एकतरफा नहीं हो सकता. अभी दोनों टीम्स अच्छी और बराबर हैं.’

अजय अरोड़ा नाम के यूज़र ने कहा कि श्रीलंका एशिया कप में अच्छा क्रिकेट खेलती है.

‘एशिया कप में श्रीलंका अलग ही टीम बन जाती है. उनके कई प्लेयर्स टीम में नहीं हैं. फिर भी युवा प्लेयर्स ने ज़िम्मा संभाला है.’

वहीं सुहानी नाम की यूज़र का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ ये फाइनल होता तो और मज़ा आता.

बता दें, पाकिस्तान को हराने के बाद इरफान का एक और ट्वीट वायरल हुआ था. उसमें इरफान ने कहा था कि पाकिस्तानियों ने शायद टीवी के साथ-साथ मोबाइल भी तोड़ दिए हैं. उस ट्वीट पर 45 लाख से ज्यादा व्यूज़ हैं. 

ये भी पढ़ें - इरफान पठान की सलाह सुन विराट की सबसे बड़ी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी!

वीडियो: गौतम गंभीर IndvsPak मैच के दौरान कॉमेंट्री में ऐसा क्या बोले कि फ़ैन्स को धोनी याद आ गए?

Advertisement