इरफान पठान की सलाह सुन विराट की सबसे बड़ी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी!
विराट को लायन को कैसे खेलना चाहिए?
.webp?width=210)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने विराट कोहली को नैथन लायन के खिलाफ़ आक्रामक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने वाली है. जिसमें विराट कोहली भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी होने वाले हैं. क्योंकि विराट अपनी फॉर्म में लौट आए हैं. ऐसे में अब जब श्रेयस भी टीम के साथ नहीं हैं तो विराट की अहमियत मिडल ऑर्डर में और भी बढ़ गई है.
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान पठान ने विराट को सलाह दी कि उन्हें स्पिन के खिलाफ़ आक्रामक होकर क्रिकेट खेलनी होगी. क्योंकि हालिया मौकों पर विराट स्पिन के खिलाफ़ बहुत शानदार क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.
इरफान पठान ने कहा,
'एक चीज़ जो विराट को अपने ज़हन में रखनी होगी वो ये है कि वो नैथन लायन और एश्टन एगर की स्पिन के खिलाफ़ किस तरह से खेलते हैं. क्योंकि वह खासकर स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं. मुझे लगता है कि एक चीज़ जो वह कर सकते हैं वह थोड़ा और आक्रामक हो सकते हैं, क्योंकि स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट भी कम हो गया है.'
भारत के खिलाफ़ चार मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल में चार स्पिनर्स को शामिल किया है. जिनमें अनुभवी नैथन लायन और एश्टन एगर शामिल हैं. इन दोनों के अलावा मिचेल स्वैप्सन पर भी सभी की निगाहें हैं. पठान ने आगे कहा,
'मुझे पता है कि हम यहां टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें यहां भी स्पिन के खिलाफ थोड़ा अधिक आक्रामक होना होगा. यह आपको उस मुकाबले में बेहतर बना सकता है जब आप खासकर नैथन लायन जैसे स्पिनर्स का सामना करेंगे. जो अतिरिक्त उछाल के साथ गेंदबाज़ी करते हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों से गेंद को दूर ले जाते हैं.'
विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में फिर से बेहतरीन क्रिकेट दिखाई है. लेकिन विराट का असली टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में होगा. जहां उनकी फॉर्म पर भारत की जीत भी निर्भर करेगी.
वीडियो: टीम इंडिया के लिए महेंद्र सिंह धोनी वाले कौन से काम कर रहे हैं हार्दिक पंड्या?