वानिंदु हसरंगा को बड़ा नुकसान हो गया है. बीते सीजन पौने ग्यारह करोड़ में बिके हसरंगा इस दफ़ा बेस प्राइज़ पर बिके हैं. उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने डेढ़ करोड़ में खरीदा. हसरंगा के लिए और किसी टीम ने बिड ही नहीं लगाई.
IPL Auction 2024 में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का बेस प्राइज 1.5 करोड़ था. हसरंगा श्रीलंका के ऑलराउंडर हैं. IPL 2023 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेला था. RCB ने उनको 10.75 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले वह 2021 में इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में RCB आए थे.
पौने ग्यारह करोड़ में बिके हसरंगा को हुआ बड़ा नुकसान, हैदराबाद ने मारी बाज़ी
वानिंदु हसरंगा को बड़ा नुकसान हो गया है. बीते सीजन पौने ग्यारह करोड़ में बिके हसरंगा इस दफ़ा बेस प्राइज़ पर बिके हैं. उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने डेढ़ करोड़ में खरीदा. हसरंगा के लिए और किसी टीम ने बिड ही नहीं लगाई.

IPL 2023 में उन्होंने आठ मैच खेलकर 33 रन बनाए थे. जिसमें तीन चौके शामिल रहे. अब तक के अपने IPL कैरियर में हसरंगा ने 26 मैच खेल कर 72 रन बनाए हैं. जिसमें सात चौके और एख छक्का शामिल है. IPL में उनका अब तक का बैटिंग एवरेज 7.20 का रहा है.
वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो पिछले IPL में हसरंगा ने आठ मैच में नौ विकेट्स लिए थे. अपने पूरे IPL कैरियर में उन्होंने 26 मैच में 35 विकेट निकाले हैं.
ये भी पढ़ें: इंडियन फ़ैन्स को चुप कराने वाले हैरी ब्रूक पर लगी इतनी बड़ी बोली
हसरंगा को IPL 2021 में एडम जैम्पा की जगह पर लाया गया था. उनको श्रीलंका की अंडर-19 टीम से सीधे सीनियर मेंस टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने जून 2017 में अपने पहले ODI मैच में ही हैटट्रिक ली थी.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को अगर छठा खिताब जीतना है, तो इन खिलाड़ियों पर लगाना होगा दांव?
वीडियो: IPL Auction 2024 से पहले जानें मालिक-कप्तान के बीच क्या बातें होती हैं?