IPL ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने तय समयसीमा तक अपनी रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की जानकारी दे दी थी. ऑक्शन में उतरते वक्त हर टीम की ज़रूरत अलग-अलग है. किसी टीम को ज़्यादा खिलाड़ियों की ज़रूरत है तो किसी को इक्का-दुक्का.
अब देखना होगा कि IPL टीम किस खिलाड़ी पर कितनी बोली लगाती हैं. बोली लगाने के लिए ज़रूरी होता है आपकी जेब का ज़ोर.
ऐसे में जिन टीमों ने ज़्यादा और मोटी रकम वाले खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. उनके पास खिलाड़ी खरीदने के लिए ज़्यादा रकम मौजूद है. वहीं जिन टीमों ने केवल कुछ ही खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. उनके पास पर्स में थोड़ी सी कम कीमत है.
पर्स के हिसाब से नाम बदलकर IPL ऑक्शन में जा रही पंजाब किंग्स की टीम के पास सबसे ज़्यादा रकम मौजूद है. इस तरह से ही सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बराबर सबसे कम पैसे हैं.
ऐसे में देखने होगा कि ऑक्शन में कौन सी टीम दिमाग के साथ बढ़िया खिलाड़ी को कम कीमत में ले जाती है. नज़र डालते हैं किस टीम के पास कितनी जगह है और कितनी रकम: Punjab Kings (PK) मौजूद खिलाड़ी: 16
विदेशी खिलाड़ी: 3
खिलाड़ियों पर खर्च किया पैसा: ₹31.80 cr
बचा हुआ पैसा: ₹53.20 cr
खाली जगह: 9
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 5

राजस्थान रॉयल्स. फोटो: AP
Rajasthan Royals (RR) मौजूद खिलाड़ी: 17
विदेशी खिलाड़ी: 5
खिलाड़ियों पर खर्च किया पैसा: ₹50.12 cr
बचा हुआ पैसा: ₹34.85 cr
खाली जगह: 8
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 3 Royal Challengers Bangalore (RCB) मौजूद खिलाड़ी: 12
विदेशी खिलाड़ी: 4
खिलाड़ियों पर खर्च किया पैसा: ₹49.10 cr
बचा हुआ पैसा: ₹35.90 cr
खाली जगह: 13
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 4

चेन्नई सुपर किंग्स. फोटो: AP
Chennai Super Kings (CSK) मौजूद खिलाड़ी: 18
विदेशी खिलाड़ी: 7
खिलाड़ियों पर खर्च किया पैसा: ₹62.10 cr
बचा हुआ पैसा: ₹22.90 cr
खाली जगह: 7
विदेशी खिलाड़ी की जगह: 1 Mumbai Indians (MI) मौजूद खिलाड़ी: 18
विदेशी खिलाड़ी: 4
खिलाड़ियों पर खर्च किया पैसा: ₹69.65 cr
बचा हुआ पैसा: ₹15.35 cr
खाली जगह: 8
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 2

दिल्ली कैपिटल्स. फोटो: AP
Delhi Capitals (DC) मौजूद खिलाड़ी: 19
विदेशी खिलाड़ी: 6
खिलाड़ियों पर खर्च किया पैसा: ₹72.09 cr
बचा हुआ पैसा: ₹12.90 cr
खाली जगह: 6
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 2 Kolkata Knight Riders (KKR) मौजूद खिलाड़ी: 17
विदेशी खिलाड़ी: 6
खिलाड़ियों पर खर्च किया पैसा: ₹74.25 cr
बचा हुआ पैसा: ₹10.75 cr
खाली जगह: 8
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 2

सनराइज़र्स हैदराबाद. फोटो: PTI
Sunrisers Hyderabad (SRH) मौजूद खिलाड़ी: 22
विदेशी खिलाड़ी: 7
खिलाड़ियों पर खर्च किया पैसा: ₹74.25 cr
बचा हुआ पैसा: ₹10.75 cr
खाली जगह: 3
विदेशी खिलाड़ियों की जगह: 1