कोविड-19 महामारी में कितनी मौतें हुई, ये सवाल अभी भी बना हुआ है (Covid-19 Death Toll in India). इसे लेकर अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि 2021 में भारत में कोविड-19 से मरने वालों की असल संख्या, सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा थी.
कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़ों में गड़बड़ थी? इस रिपोर्ट में 20 लाख मौतें ज्यादा
ये रिपोर्ट भारत में रजिस्टर्ड जन्म और मृत्यु का रिकॉर्ड दिखाती है. 2021 के लिए जारी रिपोर्ट में पता चला है कि साल 2020 की तुलना में साल 2021 में 20 लाख से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं.

बुधवार, 7 मई को नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) की 2021 की रिपोर्ट जारी की गई. ये रिपोर्ट भारत में रजिस्टर्ड जन्म और मृत्यु का रिकॉर्ड दिखाती है. 2021 के लिए जारी रिपोर्ट में पता चला है कि साल 2020 की तुलना में साल 2021 में 20 लाख से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं. जो 2021 के लिए आधिकारिक कोविड-19 मृत्यु दर की लगभग छह गुना है. यानी ये उन मौतों की कुल संख्या से कहीं ज्यादा हैं जो उस समय आधिकारिक तौर पर बताई गई थीं. बता दें कि 2022 में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक वैश्विक रिपोर्ट में 2020 और 2021 के दौरान भारत में 'अतिरिक्त' मौतों की संख्या लगभग 47 लाख बताई गई थी, जो आधिकारिक तौर पर बताई गई 4.8 लाख के आंकड़े से लगभग दस गुना ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: 'कोरोना वैक्सीन के कारण नहीं हुई अचानक मौतें', सरकार ने लोगों के मरने की वजह भी बताई है
भारत में हर साल जन्म और मृत्यु की गणना के लिए ये रिपोर्ट जारी की जाती है. कोविड-19 की वजह से होने वाली रुकावटों के चलते इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने में देरी हुई. आंकड़ों के मुताबिक, 2007 से 2019 के बीच भारत में हर साल औसतन 83.5 लाख लोगों की मौत होती है. इस अवधि में कुल मौतों की संख्या 81 से 86 लाख के बीच रही है. वहीं, CRS रिपोर्ट 2021 में 1.02 करोड़ से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले साल यानी 2020 में दर्ज 81.15 लाख से लगभग 21 लाख ज्यादा थीं. 2020 कोविड महामारी का पहला साल था. आंकड़ों से पता चला है कि 2021 के दौरान गुजरात में 2 लाख अतिरिक्त मौतें दर्ज की गई. जो 2021 में कोविड से हुई 5,800 से ज्यादा मौतों की आधिकारिक गणना से 33 गुना अधिक है.
वीडियो: कोविड-19 के मामले फिर बढ़े, इस राज्य ने तुरंत मास्क लगाने का आदेश दे दिया!