The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 KKR out of Playoffs Race RCB on top but fans not happy

KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर, RCB टॉप पर पहुंची, फिर भी खुश क्यों नहीं होंगे RCB फैन्स?

IPL 2025 का 58वां मैच बारिश के कारण धुल गया. हालांकि, बेंगलुरु के इस मौसम ने KKR की प्लेऑफ की रेस की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. और उन फैन्स की भी जो 18 नंबर की वाइट जर्सी लेकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे.

Advertisement
Virat Kohli, RCB, KKR, IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru, Kolkata Knight Riders
विराट कोहली ने IPL 2025 में अब तक 505 रन बनाए हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
17 मई 2025 (Published: 12:05 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का 58वां मैच. 9 दिन के ब्रेक के बाद प्लेयर्स से लेकर फैन्स तक सभी को इस मैच का इंतजार था. लेकिन, बारिश ये मुकाबला जीत गई. हालत ये कि टॉस भी नहीं हो सका. इसके साथ ही बेंगलुरु के इस मौसम ने KKR की प्लेऑफ की रेस की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. और उन फैन्स की भी जो 18 नंबर की वाइट जर्सी लेकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे. अपने हीरो विराट कोहली को उनके टेस्ट रिटायरमेंट पर सम्मान देने.

IPL 2025 के लीग चरण में अब सिर्फ 12 मैच बचे हुए हैं. ऐसे में हर मैच का रिजल्ट प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार 6 टीम्स के लिए बहुत जरूरी होने वाला है. हालांकि, बारिश से KKR के खिलाफ मैच धुलने के बावजूद RCB पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. टीम के अब 12 मैच में 17 पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं, GT की टीम 11 मैच में 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे. PBKS 11 मैच में 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे. और MI 12 मैच में 14 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. DC के भी 11 मैच में 13 पॉइंट्स हैं.

ये भी पढ़ें : सिर्फ बुमराह ही नहीं, शाहीन अफरीदी से भी बाबर आजम की खुन्नस सामने आई!

क्यों निराश हैं RCB फैन्स

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद 8 मई को BCCI ने IPL स्थ‍गित कर दिया. इसी बीच 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्र‍िकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. RCB फैन्स अपने स्टार प्लेयर को मिली ऐसी विदाई से बहुत दुखी थे. उन्होंने तय किया कि 17 मई को जब टीम KKR के ख‍िलाफ घरेलू मैच में उतरेगी. वो अपने स्टार को यादगार टेस्ट विदाई देंगे. वो विराट की 18 नंबर जर्सी पहुंचकर स्टेडियम में पहुंचे भी. लेकिन बारिश ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया. साथ ही फैन्स इस कारण भी चिंतित हैं कि इस ब्रेक के कारण कहीं उनके टीम की लय न बिगड़ जाए.

18 मई को होंगे डबल हेडर मैच

यानी 18 मई को होने वाले डबल हेडर मुकाबले पर बहुत कुछ निर्भर है. RR vs PBKS और DC vs GT. यानी टॉप 5 में शामिल दो टीम्स 18 मई को प्लेआफ्स की तरफ अपना एक कदम और बढ़ा सकती हैं. हालांकि, इसमें सबसे बड़ा खतरा PBKS को है. जिन्हें RR से भिड़ना है. क्योंकि इससे पहले हमने CSK को KKR की पार्टी खराब करते देखा है. जिसका खामियाजा गत चैंपियन टीम को बारिश से धुले मैच में उठाना पड़ा. 

वीडियो: IPL दोबारा शुरु लेकिन भारत छोड़ गए खिलाड़ियों का क्या? BCCI ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement