The Lallantop

पंजाब किंग्स ने लगभग पक्की की प्लेऑफ में जगह, पर श्रेयस की इस बात ने फैन्स की चिंता बढ़ा दी

IPL 2025 के 59वें मैच में PBKS ने RR को 10 रनों से हरा दिया. इस जीत से PBKS की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो गई है. साथ ही पॉइंट्स टेबल पर भी टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

post-main-image
PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोटिल होेने के बावजूद RR के खि‍लाफ 20 रन बनाए. (फोटो-PTI)

IPL 2025 का 59वां मैच. पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रनों से हरा दिया. इस जीत से PBKS की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो गई है. साथ ही पॉइंट्स टेबल पर भी टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट फैन्स की चिंता बढ़ा सकती है. क्योंकि अब टीम के सिर्फ दो मैच बचे हैं. और फैन्स चाहेंगे कि कप्तान श्रेयस इन अहम मुकाबलों में टीम का हिस्सा हों.

 दरअसल, श्रेयस अय्यर इस मैच से पहले ही चोटिल थे. लेकिन, इसके बावजूद वह बैटिंग करने उतरे. उन्होंने 25 बॉल्स में 30 रन भी बनाए. पर वह फी‍ल्डिंग करने नहीं उतरे. उनकी जगह हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतरे. वहीं, शशांक सिंह (Shashank Singh) ने बतौर स्टैंड इन कैप्टन टीम को लीड किया.

श्रेयस ने क्या कहा?

पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में श्रेयस ने अपनी चोट को लेकर बात करते हुए कहा, 

मेरी दाहिने हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है. कल प्रैक्टिस के दौरान इसमें चोट लग गई थी. इसे दिखाना होगा. इसलिए मैं फील्डिंग के दौरान बाहर से ही टीम को मैसेज दे रहा था. क्योंकि जब ऑपोजिशन बहुत अच्छा खेलता है, तो टीम की बॉडी लैग्वेज ड्रॉप होने लगती है.

वहीं, हरप्रीत बरार को लेकर श्रेयस ने कहा,

बरार नेट्स में बहुत कंसिस्टेंट हैं. आज उन्हें मौका मिला और उन्होंने दिखा दिया. उनका माइंडसेट बहुत जबरदस्त रहा है. जबरदस्त अप्रोच और एटीट्यूड.

साथ ही इस समय टीम के मनोबल को लेकर अय्यर ने बताया,

टीम का मनोबल काफी ऊंचा था. हमने वो माइंडसेट दिखाया है कि हमें किसी भी हालत में जीतना है. हम किसी भी सिचुएशन से गेम को चेंज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : कभी गलती से खरीदे गए थे शशांक, अब पंजाब किंग्स को अपनी 'कप्तानी' में मैच जीता रहे

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, PBKS ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. हालांकि, RR की शुरुआत काफी अच्छी रही थी. दोनों यंग ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई थी. RR ने 6 ओवर्स में 89 रन बना लिए थे. लेकिन, इसके बाद मिडिल ओवर्स में मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप शो के कारण टीम एक बार फिर बना हुआ मैच हार गई.

इस सीजन RR की कहानी यही रही है. टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि कप्तान संजू सैमसन इस ब्रेक के कारण फिट हो गए हैं. लेकिन PBKS के ख‍िलाफ वह 16 बॉल्स में 20 रन ही बना सके. अंत में ध्रुव जुरेल ने 52 जड़कर उम्मीद जगाई. पर लास्ट ओवर में वो भी आउट हो गए. इस दौरान PBKS के स्पिनर हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

इससे पहले, PBKS की ओर से स्टैंड इन कैप्टन शशांक सिंह (59*) और नेहाल वढेरा (70) ने फिफ्टी जड़कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. PBKS की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने सिर्फ 3.1 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, नेहाल और शशांक ने जिम्मेदारी से बैटिंग करते हुए टीम के लिए जीत की पटकथा लिखी.

वीडियो: IPL 2025: पंजाब को मिला नया स्टार बल्लेबाज, नाम प्रभसिमरन सिंह

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स