The Lallantop

पर्पल कैप के नियम जसप्रीत बुमराह के दुश्मन? पूर्व क्रिकेटर ने BCCI से बड़ी मांग कर दी

MI के स्टार बॉलर Jasprit Bumrah अब तक IPL में कभी पर्पल कैप नहीं जीत पाए हैं. इसको लेकर पूर्व इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने BCCI से पर्पल कैप के रूल्स चेंज करने की आवाज उठाई है.

post-main-image
IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 6 मैच में 9 विकेट लिए हैं. (फोटो-PTI)

IPL के सबसे सफल बॉलर्स. जब भी इसकी बात होती है. हमारे दिमाग में 5-6 बॉलर्स के चेहरे सामने आएंगे. और इसमें एक नाम जरूर होगा, स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का. पर क्या आपको पता है वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर बुमराह अब तक IPL में कभी पर्पल कैप नहीं जीत पाए हैं. माने बुमरहा के नाम IPL के बेस्ट बॉलर का टाइटल अभी तक चस्पा नहीं हो पाया है. लेकिन, बुमराह ही अकेले ऐसे बॉलर नहीं हैं. सुनील नरेन और राश‍िद खान भी इसी लिस्ट में आते हैं. ये लिस्ट पूर्व इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को नहीं भा रही है. इसलिए कैफ ने BCCI से पर्पल कैप के रूल्स चेंज करने की आवाज उठाई है. उन्होंने ये तक कह दिया है कि ये नियम बुमराह के साथ बेईमानी हैं.

कैफ ने क्या कहा?

कैफ ने X पर 55 सेकेंड का एक वीड‍ियो शेयर किया. इसमें वह पर्पल कैप के रूल्स को बेईमानी बता रहे हैं. कैफ ने वीडियो में बताया,

एक बात मैं करना चाह रहा था. पर्पल कैप को लेकर जो रूल्स हैं, मैं उससे खुश नहीं हूं. क्योंकि बुमराह जैसे गेंदबाज. बुमराह, नरेन या राश‍िद खान हैं. इन लोगों ने अब तक पर्पल कैप नहीं जीता है. मैं पूरे IPL की बात कर रहा हूं. 

ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल का नाम 35 प्लेयर में भी नहीं, अबकी बार ये नए चेहरे जाएंगे इंग्लैंड!

इन बॉलर्स को अभी तक पर्पल कैप क्यों नहीं मिली, कैफ ने वो भी बताया. उन्होंने आगे कहा,

बुमराह के ख‍िलाफ बैटर्स प्लान करके आते हैं. भाई बुमराह बॉल कर रहा है. तो उसे थोड़ा देख के, संभलकर खेलो. बुमराह को जो डोमिनेंस है, वो जो दबाव है बैटर्स पर, वो हर बैट्समैन के ज़हन में रहता है. इस वजह से उनको पर्पल कैप नहीं मिलती. क्योंकि पर्पल कैप का रूल ये है कि आपको विकेट्स लेनी होती है. इकॉनमी चाहे 10 का भी हो. आपने कितने विकेट्स लिए. वो ही देखा जाता है.

कैफ ने BCCI को इन नियमों में बदलाव के लिए सुझाव भी दिए. कैफ ने कहा,

इस नियम में बदलाव होना चाहिए. आप कितनी बाउंड्री खा रहे हो. कितने छक्के खा रहे हो. कितने रन की इकॉनमी है. वो भी मद्देनजर रखना चाहिए.

बुमराह के आते MI की बदली किस्ममत

जसप्रीत बुमराह IPL 2025 में शुरुआती 4 मैचों में MI के साथ नहीं जुड़ सके थे. जनवरी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वह चोटिल हो गए थे. उनके आने से पहले MI शुरुआती 5 में से 4 मैच हार गई थी. लेकिन जैसे ही बुमराह की वापसी हुई, मुंबई की टीम ने लगातार 5 मैच जीत लिए हैं. बुमराह ने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं, और 9 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.50 की रही है. 

वीडियो: IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को हराया, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स