The Lallantop

PSL के चक्कर में IPL की एक टीम मुश्किल में फंस गई!

पंजाब के पास glenn maxwell और locke ferguson के रिप्लेसमेंट सेलेक्ट करने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय है. उनका 11वां मैच LSG के खिलाफ 4 मई को है. और उनका 12वां मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ है. ये दोनों मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे. टीम के कोच ने बताया है कि उन्हें PSL के चलते एक दिक्कत आ रही है.

post-main-image
पंजाब किंग्स मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के लिए देख रही है. (PTI)

पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (glenn maxwell) चोट के चलते IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने CSK के खिलाफ मैच से पहले टॉस के समय इसकी पुष्टि की थी. हालांकि अय्यर ने बताया कि अभी मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

टॉस के समय अय्यर ने कहा,

 यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. ईमानदारी से बताऊं तो हमने अब तक रिप्लेसमेंट के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. लेकिन हमारे पास काफी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. हमारे पास कई ऐसे प्लेयर हैं जो आपको मैच जिता सकते हैं. इसलिए जितना हो सके हम उसी पर टिके रहेंगे .

मैक्सवेल से पहले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि टीम इन दोनों के रिप्लेसमेंट के लिए देख रही है. पोटिंग ने कहा,

 हमारे पास 12 वें गेम तक का समय है. और हमने अधिकतर स्पॉट कवर कर लिए हैं. हमारे पास अजमतुल्लाह ओमरजई और आरोन हार्डी हैं, जिन्होंने अभी तक नहीं खेला है. और जेवियर बार्टलेट को भी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. सब कुछ कंडीशंस पर निर्भर करता है. जब हम धर्मशाला में जाएंगे तो देखेंगे. जहां गेंद थोड़ी ज्यादा स्विंग और बाउंस कर सकती है.

पोटिंग ने रिप्लेसमेंट में हो रही देरी के लिए PSL को भी जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा, 

मैक्सी को चोटिल हुए कुछ ही दिन हुए हैं. लॉकी को दो या तीन सप्ताह हुए हैं. और इसी समय PSL भी चल रहा है. जिससे बहुत क्वालिटी रिप्लेसमेंट उपलब्ध नहीं है. इसलिए हमने थोड़ा धैर्य रखा है.

पंजाब के पास मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्युसन के रिप्लेसमेंट सेलेक्ट करने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय है. उनका 11वां मैच LSG के खिलाफ 4 मई को है. और उनका 12वां मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ है. ये दोनों मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे. 

वीडियो: मैच जीतने से पहले चहल ने हेड कोच पोंटिंग को क्या बताया था?