2 मई को दिल्ली-NCR में शुक्रवार की सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. IMD ने राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, अगले कुछ घंटों तक इन क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है. IMD का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक इन जगहों पर गर्मी से राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 40 सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. देश भर के मौसम का हाल देखिए इस वीडियो में.