IPL 2025 में 46 मैच हो चुके हैं. 27 अप्रैल को हमने डबल हेडर मुकाबले देखे. पहले हमने मुंबई इंडियंस (MI) को लगातार 5वीं जीत दर्ज करते देखा. फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बेंगलुरु का हिसाब दिल्ली में चुकता करते देखा. अब बात करते हैं इस सीजन प्लेऑफ की स्थिति पर. मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालेंगे तो अब तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं की है. साथ ही कोई भी टीम अब तक दौड़ से पूरी तरह बाहर भी नहीं है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ऐसी टीम्स हैं जिनका प्लेऑफ में पहुंचना अब उनके हाथों में नहीं है. दोनों टीमें अगर-मगर की गणित पर निर्भर हैं.
IPL 2025 Playoffs: RCB, MI, GT, DC का तो पता है पर बाकियों के जाने की क्या संभावना?
IPL 2025 में 46 मैच हो चुके हैं. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालेंगे तो अब तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं की है. साथ ही कोई भी टीम अब तक दौड़ से भी पूरी तरह बाहर भी नहीं है.

आइए सभी टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पर अब एक नजर डालते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीत के साथ अब RCB के 10 मैच में 14 पॉइंट्स हो गए हैं. टीम को लीग स्टेज में अब 4 मैच और खेलने हैं. टीम अगर 2 और मैच जीत जाती है तो टीम प्लेऑफ में जगह बना लेगी. वहीं, अगर RCB 2 से ज्यादा मैच जीतती है तो टॉप 2 में रहने की संभावना प्रबल हो जाती है.
GT ने अब तक 8 मैच ही खेले हैं. और इनमें ही उनके 12 पॉइंट्स हो गए हैं. टीम को अभी 6 मैच और खेलने हैं. ऐसे में अगर वो इनमें से 3 मैच भी जीत जाते हैं तो वो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएंगे. GT अगर 4 मैच जीत जाती है तो वो भी टॉप 2 में रहेगी.
मुंबई इंडियंस (MI)शुरुआती 5 में से 4 मैच हारने के बाद अब 5 बार की चैंपियन MI ने लय पकड़ ली है. 27 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ टीम ने लगातार अपना 5वां मुकाबला जीत लिया. MI के भी 10 मैच के बाद 12 पॉइंट्स हो गए हैं. अब अगर MI बचे हुए 4 में से 3 मैच जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी. 2 जीत से भी उनके क्वालिफाई करने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली और केएल राहुल ग्राउंड पर भिड़े, पीयूष चावला ने वजह भी बता दी!
दिल्ली कैपिटल्स (DC)DC इस सीजन IPL की सबसे दमदार टीमों में से एक है. 9 मैच में टीम के 12 पॉइंट्स हो गए हैं. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम अब अगर 3 मैच भी जीत लेती है तो वो प्लेऑफ में जगह बना लेगी. 4 या उससे ज्यादा जीत उन्हें भी टॉप 2 में जगह दिला सकती है.
पंजाब किंग्स (PBKS)PBKS को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब 5 में से कम से कम 3 जीत चाहिए. टीम के 9 मैच में से 5 जीत और एक नो रिजल्ट के साथ 11 पॉइंट्स हो गए हैं. हालांकि, 4 जीत उन्हें प्लेऑफ में पक्का जगह दिला देगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG के 10 मैच में 10 प्वाइंट्स हो गए हैं. टीम पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है. उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब 4 में से 3 मैच जीतने ही होंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)IPL 2024 की चैंपियन KKR के लिए अब तक ये सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है. 9 मैच में से टीम ने सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं, टीम को एक मैच में पॉइंट्स शेयर करने पड़े थे. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए टीम को अब बचे हुए 5 में से 5 मैच जीतने होंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)KKR की तरह पिछली बार के रनर अप SRH का भी ये सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है. CSK के खिलाफ अंतिम मैच जीतने के बावजूद टीम को अब क्वालीफाई करने के लिए बचे हुए 5 में से 5 मैच जीतने होंगे. फिलहाल, टीम देश से बाहर मालदीव्स में छुट्टियां मना रही है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)9 में से 7 मैच हारने के बाद RR की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अब उनके हाथों में नहीं है. टीम अगर सारे मैच जीत भी लेगी तो भी उनके 14 पॉइंट्स ही होंगे. यानी प्लेऑफ में जाने की पूरी गारंटी नहीं है. मगर संभावना है, वो भी रनरेट और दूसरी टीमों के प्रदर्शन के आधार पर. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के एकमात्र विकल्प है जीत और जीत. वो भी बड़े अंतर वाली.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)5 बार की चैंपियन टीम की हालत इस बार सबसे खस्ती है. CSK भी 9 में से 7 मैच हार चुकी है. उन्हें भी बचे हुए 5 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि दूसरी टीम्स अपने मुकाबले हार जाएं.
वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB