The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली और केएल राहुल ग्राउंड पर भिड़े, पीयूष चावला ने वजह भी बता दी!

IPL 2025 में 27 अप्रैल को RCB और Delhi Capitals के बीच हुए मुकाबले में Virat Kohli और KL Rahul में भिड़ंत हो गई. RCB ने इस मैच में Delhi Capitals को 6 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
virat kohli kl rahul rcb delhi capitals krunal pandya
विराट कोहली और केएल राहुल ग्राउंड पर भिड़ गए. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
28 अप्रैल 2025 (Published: 11:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में 27 अप्रैल को एक और हाई वोल्टेज मोमेंट देखने को मिला. RCB और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. दोनों प्लेयर्स के बीच तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि वीडियो फुटेज में इस टकराव के पीछे का कारण नहीं पता चल पाया. लेकिन वेटरन स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने इसके पीछे की स्टोरी बताई है.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में RCB दिल्ली कैपिटल्स के दिए 163 रनों का चेज कर रही थी. विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए थे. और RCB को जीत की तरफ ले जा रहे थे. तभी स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल तीखी बहस करते नजर आए. इस दौरान दोनों काफी एनिमेटेड दिख रहे थे.

फुटेज में लड़ाई की वजह का पता नहीं चला. लेकिन आरसीबी की जीत के बाद पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने इसके बारे में बताया है. चावला के मुताबिक, कोहली इस बात से नाराज थे कि डीसी फील्डिंग सेट करने में काफी समय ले रही थी. उन्होंने राहुल से इसकी शिकायत की. जिस पर राहुल ने नाराजगी जताई. राहुल ने कहा कि उनकी टीम जानबूझ कर फील्डिंग प्लेसमेंट में समय नहीं ले रही है. क्योंकि ऐसा करने पर उनकी टीम को स्लो ओवर रेट के लिए पेनाल्टी लग सकती है.

ये भी पढ़ें - कोहली ने दिल्ली में लिया बेंगलुरु का बदला, DC के सामने ये सेलिब्रेशन देखने लायक है!

कोहली और राहुल के बीच ग्राउंड पर हुई नोकझोंक ने सबका ध्यान खींचा. लेकिन इस मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या. अंडर प्रेशर शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए. मुश्किल पिच पर 163 रन के टार्गेट का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने शुरुआती तीन विकेट मात्र 26 रनों पर गंवा दिए थे. फिर कोहली और क्रुणाल के बीच हुई साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया. दोनों ने 84 बॉल्स पर 119 रनों की पार्टनरशिप की. कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए. कोहली और क्रुणाल की शानदार बैटिंग के दम पर आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया. 

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली की शानदार पारी, राजस्थान रॉयल्स की एक और हार

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement