The Lallantop

कोहली ने दिल्ली में लिया बेंगलुरु का बदला, DC के सामने ये सेलिब्रेशन देखने लायक है!

IPL 2025 के 46वें मैच में Virat Kohli ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ दी. DC के ख‍िलाफ RCB ने 26 रन्स पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, इसके बाद कोहली ने कृणाल के साथ 119 रन्स की पार्टनरशि‍प कर मैच एकतरफा कर दिया.

post-main-image
विराट कोहली ने इस सीजन अब तक बना 443 रन बना लिए हैं. (फोटो-PTI)

चेज में जब टीम फंसी हो. सबसे पहला नाम जिस प्लेयर का जेहन में आता है. वह हैं विराट कोहली (Virat Kohli). टीम इंडिया के चेज मास्टर मुश्किल स्थिति में और निखर जाते हैं. उनका इंपैक्ट ऐसा है कि उनके साथ बैटिंग करने वाले दूसरे प्लेयर की भी फॉर्म वापस आ जाती है. IPL 2025 के 46वें मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम DC के ख‍िलाफ बहुत मुश्किल में थी. लेकिन, ओपन करने आए कोहली एक छोर संभाल रखे थे. इसे देख कृणाल पांड्या को भी कॉन्फिडेंस मिल गया. दोनों ने फिर ऐसी बैटिंग की. मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया. RCB ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ RCB ने DC से बेंगलुरु का बदला भी ले लिया. साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर भी RCB टॉप पर पहुंच गई.

कोहली का रिएक्शन वायरल

मैच के बाद कोहली ने भी राहुल के सामने कांतारा सेलिब्रेशन किया. इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 

केएल राहुल के लिए विराट कोहली का ‘ये मेेेरा ग्राउंड है’ सेलिब्रेशन

साथ ही इस जीत के बाद RCB ने X पर लिखा, 

हर ग्राउंड इनका ग्राउंड है.

ये भी पढ़ें : बुमराह जैसा कोई नहीं! MI के स्टार बॉलर ने मलिंगा को छोड़ा पीछे!

कोहली की जबरदस्त बैटिंग जारी

दरअसल, टॉस जीतकर RCB ने बॉलिंग चुनी थी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बना लिए थे. अरुण जेटली स्टेडियम में ये बहुत बड़ा टोटल नहीं है. लेकिन इस मैच में पिच थोड़ी अलग थी. बॉल थोड़ी फंसकर आ रही थी. इसलिए ये टोटल भी काफी अच्छा लग रहा था. टारगेट को चेज करने के लिए जब RCB उतरी तो उनकी शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही.

टीम ने सिर्फ 26 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. इनमें अपना पहला मैच खेलने उतरे बेथेल (12), देवदत्त (0) और कप्तान पाटीदार (6) का विकेट शामिल था. इसके बाद बैटिंग करने आए ऑलराउंडर कृणाल पांड्या. उन्होंने कोहली के साथ 119 रन की ऐसी पार्टनरशिप की पूरा मैच एकतरफा हो गया. कोहली ने 47 बॉल्स में लगातार 51 रन बनाए. वहीं, कृणाल ने भी 47 बॉल्स में नाबाद 73 रन्स की पारी खेलकर कोहली का पूरा साथ दिया. कोहली के आउट होने के बाद टिम डेविड ने कृणाल के साथ 18.3 ओवर में 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. यह RCB की घर के बाहर लगातार छठी जीत है. टीम अब तक 3 मैच अपने घरेलू मैदान पर ही हारी है.

क्या फिर कोहली की होगी ऑरेंज कैप?

विराट कोहली ने इसी के साथ लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी जड़ दी. इससे पहले उन्होंने PBKS के सामने 73 और RR के ख‍िलाफ 70 रन बनाए थे. यह 2016 के बाद पहली बार है जब IPL में कोहली ने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई हो. अब उनके 10 मैच में 443 रन हो गए हैं. साथ ही उन्होंने 27 अप्रैल को ही दूसरे मुकाबले में ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ दिया. सूर्य के अब तक 10 मैच में 427 रन हैं. कोहली ने इससे पहले 2016 और 2024 में ऑरेंज कैप जीता है. अगर वह इस सीजन भी यह कारनामा करते हैं तो वह ऐसा करने वाले दूसरे प्लेयर हो जाएंगे. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ डेविड वॉर्नर के नाम है.

वीडियो: PBKS के दोनों ओपनर्स ने KKR के बॉलरों की ऐसी कुटाई की, फैन्स बोले- 'गर्दा उड़ा दिया...'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स