The Lallantop
Advertisement

बुमराह जैसा कोई नहीं! MI के स्टार बॉलर ने मलिंगा को छोड़ा पीछे!

Jasprit Bumrah MI के सबसे सफल बॉलर बन गए. 2013 में MI के लिए डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह के 174 विकेट हो गए हैं. श्रीलंकाई दिग्गज Lasith Malinga ने MI के लिए 170 विकेट लिए थे.

Advertisement
IPL 2025, Indian Premier League, Jasprit Bumrah, Lasith Malinga, Cricket News,  Lucknow Super Giants, Mumbai Indians
LSG के ख‍िलाफ बुमराह ने MI के लिए 174 विकेट पूरे किए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
27 अप्रैल 2025 (Published: 11:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी वर्ल्ड के नंबर वन बॉलर हैं. ये बातें उनके आंकड़े भी दर्शाते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख‍िलाफ एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर उन्होंने इसे फिर साबित कर दिया. मैच में 4 विकेट चटकाने वाले बुमराह इसी के साथ मुंबई इंडियंस (MI) के भी सबसे सफल बॉलर बन गए. 2013 में MI के लिए डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह के 174 विकेट हो गए हैं. वहीं, श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने MI के लिए 170 विकेट लिए थे.

बुमराह का कमाल

जसप्रीत बुमराह MI के लिए शुरुआती 4 मैच नहीं खेल सके थे. इस दौरान MI सिर्फ एक मैच जीत सकी थी. अब उनकी वापसी के बाद से टीम ने 6 में से 5 मैच जीत लिए हैं. वहीं, LSG के ख‍िलाफ पहली बार उन्होंने पॉवरप्ले में 2 ओवर्स भी डालीं. इसी दौरान उन्होंने मार्करम को अपने स्लोअर बॉल में फंसा लिया. इसी विकेट के साथ उन्होंने MI को पहली सफलता भी दिलाई. हालांकि, उनका असली जलवा 16वें ओवर में दिखा जब एक ही ओवर में बुमराह ने LSG के तीन बैटर्स को पवेलियन की राह दिखा दी. पहले मिलर, फिर समद को आउट कर चेज में LSG की कमर तोड़ दी. इसी ओवर में उन्होंने आवेश खान को भी बोल्ड कर दिया.

ये भी पढ़ें : IPL में कोई इंडियन ये ना कर सका, सूर्या ने इतनी तेजी से बना दिया ये रिकॉर्ड

मैच में क्या हुआ?

वहीं, अगर मैच की बात करें तो LSG ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. MI की ओर से सूर्यकुमार यादव और रेयान रिकल्टन ने फिफ्टी जड़ दी. इससे MI ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए. LSG की ओर से मयंक यादव और आवेश खान को दो-दो सफलताएं मिलीं जबकि दिग्वेश, बिश्नोई और प्रिंस को एक-एक विकेट मिला. टारगेट को चेज करते हुए LSG की बैटिंग फिर कोलैप्स हो गई. टीम की ओर से आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत 4 नंबर पर बैटिंग करने आए लेकिन वह 4 रन ही बना सके. इस सीजन में अब तक वह 110 रन ही बना सके हैं. MI की ओर से बुमराह के अलावा बोल्ट ने भी तीन विकेट चटकाए. LSG 20 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई. MI ने ये मैच 54 रन से जीता. टीम अब प्वाइंट्स टेबल पर भी दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

वीडियो: PBKS के दोनों ओपनर्स ने KKR के बॉलरों की ऐसी कुटाई की, फैन्स बोले- 'गर्दा उड़ा दिया...'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement