The Lallantop

'चंपक' के चक्कर में फंसी BCCI, मामला हाई कोर्ट पहुंच गया

'Champak' Name Controversy: दिल्ली प्रेस का कहना है कि IPL वाले Robo Dog का नाम बच्चों की पत्रिका ‘चंपक’ के नाम पर रखा गया है. प्रेस ने BCCI के खिलाफ Delhi High Court में एक याचिका भी दायर की. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखने पर दिल्ली प्रेस ने आपत्ति जताई है (फोटो: आजतक)

IPL 2025 में रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखने पर दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन ने आपत्ति जताई है. दिल्ली प्रेस का कहना है कि बच्चों की पत्रिका ‘चंपक’ के नाम पर इसका नाम रखा गया है. इतना ही नहीं, प्रेस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है. जिसमें आरोप लगाया गया कि BCCI ने रोबोट कुत्ते को 'चंपक' कहकर उसके रजिस्ट्रड ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है.

Advertisement

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली प्रेस की ओर से एडवोकेट अमित गुप्ता ने कोर्ट को दलील दी कि चंपक मैगजीन बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है और BCCI ने जो प्रोडक्ट पेश किया है, उसका नाम मैगजीन के नाम पर रखना प्रकाशक के पंजीकृत चिह्न का स्पष्ट उल्लंघन है. एडवोकेट गुप्ता ने कहा, 

इस AI उपकरण (रोबोटिक कुत्ते) का नाम चंपक रखा गया है. IPL चल रहा है. प्रोडक्ट को पहले पेश किया गया था, लेकिन फैंस की वोटिंग के आधार पर 23 अप्रैल को इसका नाम बाद में रखा गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मीडिया में ये 'रोबोटिक कुत्ते' लगातार चर्चा में बना रहता है. इस पर कोर्ट ने पूछा कि “इस तरह के प्रयोग से प्रकाशकों को क्या नुकसान होगा?” जिसके जवाब में एडवोकेट गुप्ता ने कहा कि यह प्रयोग अवैध है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में 'चंपक' का जलवा, पर इसका जेठालाल से कोई लेना-देना नहीं!

‘विराट को भी चीकू बुलाते’

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस तरह तो क्रिकेटर विराट कोहली को उनके फैंस ‘चीकू’ कहकर बुलाते है और ‘चीकू’ चंपक पत्रिका का एक किरदार है. इस पर एडवोकेट गुप्ता ने स्वीकार किया कि 'चीकू' वास्तव में एक पात्र है, तो कोर्ट ने कहा कि इस तरह के उपयोग के संबंध में तब कोई मुकदमा शुरू नहीं किया गया था? जज ने कहा,

Advertisement

आपको इसके बारे में कब पता चला? यह सच है कि आपको इसके बारे में पता था लेकिन आपने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

इस पर एडवोकेट गुप्ता ने जवाब दिया कि लोग आमतौर पर कॉमिक पुस्तकों और फिल्मों के पात्रों के आधार पर निकनेम देते हैं. कोर्ट ने टिप्पणी के मुताबिक रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह पता चले कि कोई चीज कमजोर पड़ रही है या नुकसान पहुंचा रही है. वहीं, BCCI की तरफ से सीनियर एडवोकेट जे साई दीपक ने कहा कि ‘चंपक’ एक फूल का नाम है. उन्होंने  टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का जिक्र करते हुए कहा,

रोबोटिक डॉग एक सीरीज के पात्र से जुड़ा है, मैगजीन से नहीं.

फिलहाल, कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख के लिए नोटिस जारी किया है. कोर्ट अगली सुनवाई 9 जुलाई को करेगा.

वीडियो: कौन है 50 करोड़ रुपये का कुत्ता खरीदने वाला भारतीय डॉग लवर?

Advertisement