The Lallantop

'सूर्य कुमार हैं एबी डी विलियर्स के बेटर वर्ज़न'... इंडियन दिग्गज से सहमत हैं आप?

Suryakumar Yadav RCB के खिलाफ़ कमाल का खेले. और इनकी ये पारी देख मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने एक बड़ा कॉमेंट किया है. भज्जी को लगता है कि सूर्या एबी डी विलियर्स का अपग्रेड हैं.

Advertisement
post-main-image
एबी डी विलियर्स से बेहतर हैं सूर्या? (PTI)

सूर्यकुमार यादव. 11 अप्रैल को RCB के खिलाफ़ गदर काटने वाले बैटर. सूर्या ने बेंगलुरु के सामने 19 गेंदों पर 52 रन बना डाले. और ये पारी देख लोगों ने सूर्या की खूब तारीफ़ की. पूर्व भारतीय बोलर हरभजन सिंह भी ऐसे लोगों में शामिल रहे. बल्कि भज्जी तो एक कदम आगे ही निकल गए. उन्होंने सूर्या को रिटायर्ड साउथ अफ़्रीकी बैटर एबी डी विलियर्स का बेटर वर्ज़न बता डाला.

Advertisement

मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके भज्जी ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

'सूर्यकुमार एक अलग ही लीग में हैं. जब वह चमकते हैं, कोई भी बच नहीं सकता. हम सबने एबी डी विलियर्स को देखा है, अविश्वसनीय प्लेयर! लेकिन जब मैं इस बंदे को देखता हूं, मैं सोचता हूं कि वह एबी डी विलियर्स के बेहतर वर्ज़न हैं. उन्होंने अपनी फ़्रैंचाइज़ के लिए इस फ़ॉर्मेट में खेल रहे सभी लोगों से कहीं ज्यादा मैच जीते हैं.'

Advertisement

हरभजन ने यह भी कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि वह रिटायर हो चुके हैं. और उन्हें सूर्यकुमार यादव जैसे बंदे का सामना नहीं करना पड़ता. वह बोले,

'मैंने किसी को भी सूर्यकुमार की तरह डॉमिनेट करते नहीं देखा. अविश्वसनीय. आप उन्हें कहां गेंद डालोगे? मुझे बड़ी खुशी है कि मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं. इस हाल में, आप इस बंदे के आगे किधर गेंद डालेंगे? उनके पास आपकी हर गेंद का जवाब है. चाहे ये वाइड यॉर्कर हो या बाउंसर. वह स्वीप, पुल, अपर-कट और पता नहीं क्या-क्या खेल लेते हैं. वह एक अलग तरह के प्लेयर हैं.'

यह भी पढ़ें: या तो पैर तोड़ता है या बल्ला... 17 पर पचास मार किस डर की बात कर गए सूर्या?

Advertisement

हालांकि भज्जी चाहे जो कहें, सूर्या को एक बोलर से डर लगता है. बेंगलुरु को हराने के बाद उन्होंने इस बारे में बात की. अपने साथी जसप्रीत बुमराह का ज़िक्र करते हुए सूर्या बोले,

‘जसप्रीत को अपनी ओर रखना हमेशा अच्छा होता है. दो-तीन साल हो गए हैं, मैंने नेट्स में जसप्रीत के खिलाफ़ कभी बैटिंग नहीं की. या तो वह मेरा बल्ला तोड़ते हैं या फ़िर पैर.

बुमराह ने RCB के खिलाफ़ बेहतरीन बोलिंग की थी. उन्होंने चार ओवर्स में 21 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने सबसे पहले, विराट कोहली को आउट किया. यह विकेट तीसरे ओवर में गिरा. फिर बुमराह ने सत्रहवें ओवर में दो विकेट निकाले. सबसे पहले उन्होंने फ़ाफ़ डु प्लेसी को कैच आउट कराया.

और फिर अगली ही गेंद पर परफ़ेक्ट यॉर्कर मार महिपाल लोमरोर को खाता खोले बिना वापस लौटाया. बुमराह ने 19वें ओवर में ये कारनामा फिर दोहराया. इस बार भी उनके खाते में दो विकेट गए. सौरव चौहान शॉर्ट बॉल का शिकार बने, तो विजय कुमार बैक ऑफ़ द लेंथ गेंद पर आउट हुए.

वीडियो: 17 पर पचास मार किस डर की बात कर गए सूर्या?

Advertisement