The Lallantop
Advertisement

या तो पैर तोड़ता है या बल्ला... 17 पर पचास मार किस डर की बात कर गए सूर्या?

Surya Kumar Yadav ने RCB के बोलर्स को धो दिया. इस धुलाई के बाद उन्होंने एक बड़ा राज खोल दिया. सूर्या ने बताया कि वह सालों से नेट्स पर जसप्रीत बुमराह के सामने नहीं खेलते.

Advertisement
Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव को लगता है बुमराह से डर (PTI)
pic
सूरज पांडेय
11 अप्रैल 2024 (Updated: 11 अप्रैल 2024, 02:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सूर्य कुमार यादव लौट आए हैं. जी हां, सूर्या भाऊ की बैटिंग ने लोगों को ये लाइन बोलने पर मजबूर कर दिया है. सूर्या ने 11 अप्रैल, गुरुवार को RCB के बोलर्स को फोड़ डाला. चोट के बाद सिर्फ़ दूसरा मैच खेल रहे सूर्या ने सिर्फ़ 17 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. उनकी बैटिंग से लग ही नहीं रहा था कि सूर्या महीनों बाद लौटे हैं. हालांकि, मैच के बाद सूर्या ने स्वीकार किया कि बुमराह से उन्हें भी डर लगता है.

इससे पहले मुंबई ने 8.3 ओवर्स में ही सौ रन पूरे कर लिए. 101 के टोटल पर ईशान किशन आउट हुए. और फिर क्रीज़ पर आए सूर्यकुमार यादव. पहली ही गेंद पर उन्होंने दो रन लिए. पहली चार गेंदों पर पांच रन बनाने वाले सूर्या ने छठी गेंद पर पहली बाउंड्री मारी. ओवर था ग्यारहवां, गेंद थी आकाश दीप के हाथ में. ओवर की पहली गेंद, डीप मिडविकेट की ओर चौका. दूसरी गेंद डॉट. तीसरी गेंद, स्लोअर नकल बॉल, लेंथ पर. डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रन. अगली गेंद.

यह भी पढ़ें: रोहित बीच मैदान किसे बुलाकर देने लगे वर्ल्ड कप का टिकट?

शॉर्ट और बाहर की ओर. सूर्या का कट सीधे मैक्सवेल की ओर. बहुत तगड़ा शॉट. मैक्सवेल ने हाथ लगाया लेकिन कैच ना ले पाए. उन्हें ऐसी चोट लगी कि ग्राउंड से बाहर ही जाना पड़ा. इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने दो रन ले लिए. ओवर की पांचवीं गेंद. ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल. अक्रॉस जाकर सूर्या ने खेला सुपला शॉट. एक और छक्का. ओवर की आखिरी गेंद. पैड की लाइन में फ़ुल टॉस. सूर्या ने अक्रॉस जाते हुए इसे डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के बाहर भेज छह रन बटोर लिए.

अब वह दस गेंदों पर 29 रन बना चुके थे. अगले ओवर में सूर्या को दो गेंदें मिलीं इन पर उन्होंने बनाए पांच रन. 13वें ओवर की पहली गेंद. पॉइंट के ऊपर से चौका. दूसरी गेंद डॉट. तीसरी गेंद डीप पॉइंट के ऊपर से छक्का. चौथी गेंद स्कूप के जरिए चौका. पांचवीं गेंद मिड विकेट की ओर से चार रन. ओवर की आखिरी गेंद डॉट रही. लेकिन तब तक सूर्या 17 गेंदों पर पचासा जड़ चुके थे. अगले ओवर में विजय कुमार ने उन्हें आउट किया. लेकिन तब तक मैच बेंगलुरु से बहुत दूर जा चुका था. मुंबई ने सिर्फ़ तीन विकेट खोकर 15.3 ओवर्स में 199 रन बना, मैच अपने नाम कर लिया. मैच के बाद सूर्या बोले,

‘वानखेडे में लौटना हमेशा अच्छा होता है. स्क्वॉड से वापस जुड़ना बेहतरीन था. मेंटली तो मैं यहीं पर था, लेकिन शरीर बैंगलोर में. वापसी करना बेहतरीन है. वानखेडे में 200 चेज़ करते वक्त अगर ओस है, तो चांस लेना महत्वपूर्ण हो जाता है. नेट रन रेट के लिए जल्दी फ़िनिश करना चाहता था.’

मैच में सूर्या ने पॉइंट के ऊपर बेहतरीन शॉट्स लगाए. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘मैं बस फ़ील्ड के हिसाब से खेलना चाहता हूं. मैं इन शॉट्स की प्रैक्टिस करता हूं. ये तो अब मसल मेमोरी की बात हो गई है. सारे ही शॉट्स फ़ेवरेट हैं. पॉइंट के ऊपर से स्लाइस करना मेरा फ़ेवरेट है.’

इस मैच में ईशान किशन ने सिर्फ़ 34 गेंदों पर 69 रन कूटे. उनके बारे में सूर्या बोले,

‘हमने उनसे यही कहा था. जाओ और मौज करो. उनका इंटेंट कमाल का रहा है. अब वह इसी का लुत्फ़ उठा रहे हैं.’

MIvsRCB मैच में जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने इस मैच में 21 रन देकर पांच विकेट निकाले. मैच के बाद सूर्या ने ये भी बताया कि वह सालों से बुमराह के सामने नेट्स पर बैटिंग नहीं करते. सूर्या बोले,

‘जसप्रीत को अपनी ओर रखना हमेशा अच्छा होता है. दो-तीन साल हो गए हैं, मैंने नेट्स में जसप्रीत के खिलाफ़ कभी बैटिंग नहीं की. या तो वह मेरा बल्ला तोड़ते हैं या फ़िर पैर.’

RCB ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने पचासे जड़े.

वीडियो: कुलदीप यादव ने रिकॉर्ड बनाकर बुमराह को पीछे छोड़ दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement