The Lallantop

रनआउट होकर रोए राहुल त्रिपाठी तो गुस्साए गावस्कर ने क्या बोल दिया!

Rahul Tripathi. IPL Qualifier में KKR के खिलाफ़ रनआउट हो गए. और रनआउट होने के बाद उनकी रोती हुईं तस्वीरें बहुत वायरल हुईं. इन तस्वीरों को देख लेजेंड सुनील गावस्कर ने सही क्लास लगा दी.

Advertisement
post-main-image
राहुल त्रिपाठी की हालत देख गुस्सा हो गए थे गावस्कर (PTI)

राहुल त्रिपाठी. SRH के बैटर हैं. IPL Qualifiers में SRH के बेस्ट बैटर रहे. लेकिन साथी बल्लेबाज अब्दुल समद के साथ कन्फ़्यूजन में वह रनआउट हो गए. और उनके इस रनआउट ने सुनील गावस्कर को गुस्सा दिला दिया. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, गावस्कर ने गुस्से में समद को कॉमेंट्री के वक्त ही सुना दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मंगलवार, 21 मई को KKR ने टॉस जीत पहले बोलिंग चुन ली. और उनका ये फैसला सही भी साबित होता दिखा. SRH का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा. इन्होंने 39 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए. ट्रेविस हेड और शहबाज़ अहमद तो खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि अभिषेक शर्मा तीन और नितीश कुमार रेड्डी नौ रन ही बना पाए. इसके बाद हेनरिख क्लासेन ने थोड़ी देर तक राहुल त्रिपाठी का साथ दिया.

त्रिपाठी बेहतरीन टच में दिख रहे थे. 101 के टोटल पर क्लासेन आउट हो गए. लेकिन त्रिपाठी टिके रहे. क्लासेन के बाद त्रिपाठी का साथ देने आए अब्दुल समद. दोनों ने मिलकर टीम को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया. और तभी दुर्घटना हो गई. बात पारी के चौदहवें ओवर की है.  सुनील नरेन बोलिंग कर रहे थे. तीन ओवर्स में 32 रन दे चुके नरेन की पहली ही गेंद पर समद ने कमाल का छक्का मारा.

Advertisement

अगली गेंद. ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल. समद ने इसे बैकवर्ड पॉइंट की ओर कट किया. गेंद वहां फ़ील्डिंग कर रहे आंद्रे रसल की बाईं ओर थी. उन्होंने डाइव मार इसे पकड़ा और उठने से पहले ही विकेट कीपर की ओर फेंक दिया. इधर दोनों बल्लेबाज सिंगल लेने के चक्कर में आगे निकल आए थे. त्रिपाठी को देर से समझ आया कि रसल ने गेंद रोक ली है.

और ये समझ आते ही वह जहां थे, वहीं ठिठक गए. जबकि समद भागते हुए उन्हें क्रॉस कर गए. विकेट कीपर गुरबाज़ ने गेंद कलेक्ट करने के बाद पहले तो बोलिंग एंड पर फेंकना चाहा. लेकिन फिर उन्होंने देखा कि त्रिपाठी बीच में ही रुक गए हैं. ऐसा देख गुरबाज़ ने तुरंत विकेट बिखेर दिए. और त्रिपाठी आउट हो गए. उन्होंने 35 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जेंटलमैन गेम जैसा कुछ नहीं, फ़िक्सिंग नहीं की तो... गौतम गंभीर ने अब क्या धमाका कर दिया?

इस तरह आउट होने के बाद त्रिपाठी बहुत देर तक ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर सर झुकाकर बैठे रहे. उनकी ये फ़ोटो भयंकर वायरल हुई. और कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी इस पर कॉमेंट किया. उनके मुताबिक यह पूरी गलती अब्दुल समद की थी. वह बोले,

'पूरी तरह से समद की ग़लती है. त्रिपाठी सही बैकअप दे रहे थे. यहां कोई रन नहीं था. गेंद रुक गई थी. गलत वक्त पर बेवजह का विकेट दे दिया.'

त्रिपाठी को सीढ़ियों पर बैठा देख गावस्कर के साथ कॉमेंट्री कर रहे इयन बिशप भी नहीं रह पाए. उन्होंने कहा,

'मुझे नहीं लगता कि मैंने आउट होने के बाद किसी भी बल्लेबाज को इस तरह देखा हो. उन्होंने अभी तो बाउंड्री मारी थी.'

पहले बैटिंग करते हुए SRH ने 159 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान कमिंस ने 24 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. जबकि समद ने 16 रन बनाए. क्लासेन ने 21 गेंदों पर 32 रन जोड़े. जवाब में कोलकाता ने बहुत आसानी से मैच अपने नाम करते हुए फ़ाइनल में एंट्री कर ली.

वीडियो: प्लेऑफ के ये आंकड़े देख RCB के फैन्स पहले ही माथा पीटने लगेंगे…!

Advertisement