The Lallantop

भारतीय क्रिकेट में 'मैच फिक्सिंग' की वापसी, चार प्लेयर्स सस्पेंड

ये प्लेयर्स खुद खेलते हुए मैच फिक्सिंग की गतिविधियों में शामिल नहीं थे. लेकिन कथित तौर इन सभी ने टीम के अन्य प्लेयर्स को उकसाने की कोशिश की.

Advertisement
post-main-image
भारतीय ऑलराउंडर रियान पराग की कप्तानी में असम की टीम एलीट ग्रुप A में शामिल थी. (फोटो- X)

भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है. असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में कथित मैच फिक्सिंग करने के प्रयास में शामिल चार प्लेयर्स को निलंबित कर दिया है. शुक्रवार, 12 दिसंबर को गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच में इनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निलंबित क्रिकेटरों के नाम अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी है. हालांकि, ये प्लेयर्स खुद खेलते हुए मैच फिक्सिंग की गतिविधियों में शामिल नहीं थे. लेकिन कथित तौर इन सभी ने टीम के अन्य प्लेयर्स को उकसाने की कोशिश की. असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने बताया,

“इन चार खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्तरों पर असम का प्रतिनिधित्व किया है. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने लखनऊ में 26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली असम टीम के कुछ खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उकसाने का प्रयास किया.”

Advertisement

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) भी इस घटना के संबंध में असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के साथ संपर्क में रहा है. BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) ने भी अपने स्तर पर जांच की. जिसके बाद ACA ने इन चार क्रिकेटरों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की. 

मामले को लेकर ACA अध्यक्ष तरंगा गोगोई ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

“कोई एक ऐसा मैच नहीं था जहां मैच फिक्सिंग की गई हो. ये प्लेयर्स SMAT के लिए असम की टीम में नहीं थे. इन सभी ने फिक्सिंग के इरादे से हमारी टीम के प्लेयर्स से संपर्क किया था. उन प्लेयर्स ने असम के कप्तान रियान पराग से इस बारे में बात की. रियान ने ही इसकी सूचना BCCI को दी. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुए. चारों प्लेयर्स को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है. अगर आगे की जांच में और प्लेयर्स का नाम आता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.”

Advertisement

बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर रियान पराग की कप्तानी में असम की टीम एलीट ग्रुप A में शामिल थी. टूर्नामेंट में खेले गए सात मैचों में से टीम ने तीन जीते, और चार में उसे हार मिली. टीम ने सातवीं पोजीशन पर फिनिश किया.  

वीडियो: Bhuvneshwar Kumar Hattrick SMAT देख RCB फ़ैन्स खुश हो गए!

Advertisement