The Lallantop

गंभीर ने ODI सीरीज में जीत के बाद क्यों रोहित-कोहली को क्रेडिट नहीं दिया? उथप्पा ने उठाया सवाल

टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir ने ODI सीरीज जीतने के बाद Rohit Sharma और Virat Kohli को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई बात नहीं की थी. अब इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर Robin Uthappa ने सवाल उठा दिया है.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में 448 रन बनाए थे. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया. इस जीत के हीरो रहे दोनों सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली (Virat Kohli) और रो‍हित शर्मा (Rohit Sharma). दोनों ने मिलकर तीन मैचों में 448 रन बनाए. इस दौरान विराट ने दो शतक और एक अर्धशतक के दम पर 302 रन बनाए. वहीं, रोहित शर्मा ने दो हाफ सेंचुरी लगाई. लेकिन, इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दोनों को इस सीरीज जीत का क्रेड‍िट नहीं दिया. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने भी हैरानी जताई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ ODI सीरीज में 2-1 से जीत का श्रेय दोनों सीन‍ियर प्लेयर्स को मिलना चाहिए था. लेकिन, 6 दिसंबर को पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर ने शायद ही विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात की. उनकी इस अनदेखी पर गंभीर के ही टीममेट रहे रॉबिन उथप्पा ने सवाल उठा दिया है. इसके बाद से फैन्स और क्रिकेट पंडित के बीच इसे लेकर बहस शुरू हो गई है.

उथप्पा ने क्या कहा?

कोहली के लिए ये सीरीज शानदार रही. उन्होंने 151 के शानदार औसत और 117.05 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए. इसमें दो सेंचुरी भी शमिल है. वहीं, रोहित शर्मा ने भी 48.66 के औसत और 110 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए. इन दोनों के इस शानदार प्रदर्शन का टीम की जीत में अहम योगदान था. यही कारण है कि उथप्पा को लगा कि इन दोनों को इग्नोर किया गया.

Advertisement

उथप्पा ने इसे लेकर अपने YouTube चैनल पर कहा,

मुझे बहुत हैरानी हुई कि सीरीज़ के मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम ने रोहित या विराट में से किसी को भी क्रेडिट नहीं दिया. दोनों प्लेयर्स ने ज़बरदस्त बैटिंग की थी और हमें दिखाया था कि वे अब भी कितने अच्छे हैं. उन्होंने उन सभी लोगों का मुंह बंद कर दिया जो उन पर सवाल उठाते थे. साथ ही दिखा दिया कि जब वो फॉर्म में होंगे तो वो भारत के लिए क्या कर सकते हैं. लेकिन, गंभीर का उन्हें लेकर कुछ नहीं बोलना, यह थोड़ा अजीब लगा.

ये भी पढ़ें : वरुण की गेंद पर बैकफुट नहीं जाते! हेंड्रिक्स चले गए, गिल्ली उड़ गई

Advertisement
क्या गंभीर और रोहित-कोहली के बीच सब ठीक? 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़रअंदाज़ करने की यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब गंभीर और कोहली के बीच मनमुटाव की अफवाहें चल रही हैं. कुछ फैंस ने टीवी विज़ुअल्स से यह अंदाज़ा लगाया कि पिछले महीने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक बनाने के बाद कोहली ने गंभीर को नज़रअंदाज़ किया था. हालांकि, गंभीर और रोहित की कैज़ुअल बातचीत के विज़ुअल्स वायरल हो गए थे.

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़्यादातर टीम के मुद्दों और लॉन्ग-टर्म प्लानिंग के बारे में बात की थी. उन्होंने सीनियर प्लेयर्स के बारे में सीधे तौर पर बहुत कम बात की थी. खासकर रोहित और कोहली के सीरीज में योगदान के को देखते हुए उथप्पा ने इसे एक अजीब चूक बताया.

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा था?

ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने सीरीज में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की जगह खेलते हुए सेंचुरी बनाई थी. ऐसे में जब गंभीर से पूछा गया कि भारत के भविष्य के वनडे प्लान में दोनों अहम भूमिका निभा सकते हैं तो गंभीर ने आगे की बात करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था,

सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि वनडे वर्ल्ड कप दो साल दूर है. वर्तमान पर ध्यान देना ज़रूरी है. दोनों वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव जरूरी है. वे लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे ऐसा ही करते रहेंगे, जो 50 ओवर के फॉर्मेट में जरूरी होगा.

रोहित और कोहली की फॉर्म ने उन्हें ICC ODI बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा दिया है. कोहली साउथ अफ्रीका में अपने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन के बाद नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. टॉप स्पॉट के वो बेहद करीब हैं, जहां अभी रोहित शर्मा बरकरार हैं. कोहली आखिरी बार टॉप पर मार्च 2021 में रहे थे. जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज होने वाली है. ऐसे में ये दोनों इस सीरीज में एक बार फिर अहम होने वाले हैं. भले ही गंभीर का उन्हें अलग से तारीफ न करना कुछ लोगों को अजीब लगा हो, लेकिन उनका प्रदर्शन अभी भी काफी कुछ कह रहा है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: विराट कोहली की 53वीं ODI सेंचुरी, गौतम गंभीर को लोगों ने क्यों खोजा?

Advertisement