The Lallantop

शाहरुख ने KKR लौटने के लिए गौतम गंभीर को ऑफ़र किया ब्लैंक चेक?

Gautam Gambhir KKR लौट आए हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स से अलग होकर अपनी पूर्व फ़्रैंचाइज़ का दामन थामा. रिपोर्ट्स हैं कि ऐसा करने के लिए शाहरुख खान ने गंभीर को ब्लैंक चेक ऑफ़र किया था.

post-main-image
शाहरुख के बुलाने पर KKR लौटे हैं गौतम गंभीर? (स्क्रीनग्रैब, पीटीआई)

गौतम गंभीर. निर्विवाद रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे सफल कप्तान. गंभीर की कप्तानी में KKR ने दो दफ़ा IPL Title जीता था. गंभीर ने साल 2011 में KKR की कप्तानी संभाली थी. और अगले ही साल उन्हें चैंपियन बना दिया. गंभीर सात साल तक KKR के कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में टीम ने 2014 में भी टाइटल जीता था.

रिटायरमेंट के बाद गंभीर दो साल तक लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटॉर भी रहे. लेकिन IPL2024 से ठीक पहले वह अपने घर, यानी कोलकाता लौट आए हैं. KKR बीते दो सीजन से लगातार प्ले ऑफ़ तक पहुंचने में नाकाम हो रही है. ऐसे में टीम के मालिक शाहरुख खान ने एक बार फिर से गंभीर को वापस बुलाने का दांव चला है.

गंभीर ने अपनी मेंटॉरशिप में लखनऊ को लगातार दो सीजन प्ले ऑफ़ तक पहुंचाया था. हालांकि, इसके बावजूद सूत्रों का दावा था कि उनका मन वहां लग नहीं रहा है. ऐसे में गंभीर ने भी KKR का ऑफ़र तुरंत स्वीकार कर लिया. ऐसा अभी तक माना जा रहा था. लेकिन अब रिपोर्ट है कि इस मामले में अर्थ यानी मुद्रा यानी पैसे का भी बड़ा रोल था. रिपोर्ट्स के मुताब़िक शाहरुख खान ने गंभीर को वापस लौटने के लिए ब्लैंक चेक ऑफ़र किया था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खुशी पर ICC का बड़ा 'हमला', ख़बर सुन निराश हो जाएंगे पाकिस्तानी!

ब्लैंक चेक मतलब ऐसा चेक, जिसमें रकम आप खुद भर सकते हैं. हालांकि, ये साफ नहीं हो पा रहा कि गंभीर ने ये चेक स्वीकार किया, या फिर नहीं. हालांकि KKR के फ़ैन्स को शायद ही इस बात से फ़र्क पड़ता हो. वो तो इसी में खुश हैं कि गंभीर वापस अपने घर लौट आए. वह अब KKR के डगआउट में दिखेंगे. गंभीर ने कोलकाता लौटने पर एक भावुक पोस्ट भी की. उन्होंने X पर लिखा,

'यह मेरी हवा है, ये मेरे लोग हैं, ये मेरी जगह है.'

इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो लीग के पहले हाफ़ का शेड्यूल आ चुका है. लीग का पहला मैच, 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस बीच रिपोर्ट्स ये भी हैं कि आम चुनाव के चलते IPL के बड़े हिस्से को विदेश में कराया जा सकता है. कई फ़्रैंचाइज़ ने तो अभी से प्लेयर्स के पासपोर्ट जमा करने शुरू कर दिए हैं, जिससे वीज़ा इत्यादि में कोई समस्या ना आए.

आम चुनाव की तारीख़ें आ चुकी हैं. सात चरणों में होने वाले चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को जबकि सातवां चरण 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी. अब देखना है कि BCCI वाले IPL पर क्या फैसला लेते हैं.

वीडियो: मुंबई इंडियंस के इस डिसीजन से चौंक गए होंगे रोहित : हरभजन सिंह