The Lallantop

विकेट के पीछे ऐसे उड़े धोनी कि सुनील गावस्कर चीख पड़े!

MS Dhoni IPL 2024 में अभी तक बैटिंग नहीं कर पाए हैं. लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ विकेट के पीछे से ही अपने फ़ैन्स को खुश होने का बड़ा कारण दे दिया. धोनी ने यहां एक कमाल का कैच पकड़ा.

Advertisement
post-main-image
धोनी ने पकड़ा बेहतरीन कैच (स्क्रीनग्रैब)

महेंद्र सिंह धोनी. CSK और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. आजकल वह सिर्फ़ फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट खेलते हैं. IPL2024 के जरिए धोनी एक्शन में लौट चुके हैं. हालांकि अभी तक उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला है. लेकिन विकेट के पीछे वह अपना विंटेज रूप दिखा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने 26 मार्च, मंगलवार को चेपॉक में एक कमाल का कैच पकड़ा. बात गुजरात की पारी के आठवें ओवर की है. पहले तो टीम ने सबको चौंकाते हुए डैरिल मिचल को बोलिंग दे दी. और अभी तक लोग इस फैसले को पचा भी नहीं पाए थे, कि मिचल ने कमाल ही कर दिया. ओवर की तीसरी गेंद. मिचल ने ऑफ़ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद डाली. विजय शंकर इसे ड्राइव करना चाहते थे. लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पीछे की ओवर निकल गई.

यह भी पढ़ें: CSK में आया मेरठ का डॉन, राशिद को ऐसे कूटा कि धोनी भी चौंक गए!

Advertisement

जहां 42 साल के धोनी खड़े थे. धोनी ने यहां कोई ग़लती नहीं की. उन्होंने फ़ुल लेंथ डाइव मारी और दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया. विजय के रूप में गुजरात को तीसरा झटका लगा और यहीं से उनकी चेज़ डिरेल हो गई. धोनी का ये कैच देख कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर भी खुद को नहीं रोक पाए. वह ऑन एयर ही चिल्ला पड़े,

'The Man!'

धोनी का ये कैच इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि वह हाल ही में घुटने की चोट से उबरे हैं. उन्होंने बीता सीजन घुटने की चोट के साथ बिताया था. धोनी लगातार घुटने पर कैप डाले दिखते थे. और उनकी रनिंग बिटवीन द विकेट में भी ये परेशानी दिख रही थी. IPL2023 का फ़ाइनल 29 मई को खेला गया. और इसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई. अब धोनी का घुटना पहले से बेहतर है और ये चीज उनकी कीपिंग में दिख रही है.

Advertisement

बात मैच की करें तो गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था. उनका ये फैसला सही भी साबित हो जाता. लेकिन गुजरात की खराब फ़ील्डिंग ने काम बिगाड़ दिया. इन्होंने चेन्नई के दोनों ओपनर्स के कैच गिराए. और इसका खामियाज़ा भी भुगता.

रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर्स में 62 रन बना डाले. इसी स्कोर पर रचिन 20 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए. रुतुराज ने 36 पर 46 बनाए. जबकि शिवम दुबे ने सिर्फ़ 23 गेंदों पर 51 रन मार दिए. चेन्नई ने 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 206 रन बनाए. जवाब में गुजरात 20 ओवर्स में 143 रन ही बना पाई. यह चेन्नई की इस सीजन लगातार दूसरी जीत है.

वीडियो: हार्दिक पंड्या का ये कदम ही Mumbai Indians को इकट्ठा कर पाएगा!

Advertisement