IPL 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) का अच्छा प्रदर्शन जारी है. 7 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में LSG ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 33 रन से हरा दिया. ये लखनऊ की इस सीजन की तीसरी जीत है. बावजूद इसके टीम के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. LSG के स्पीडस्टर मयंक यादव (Mayank Yadav) के चोटिल होने की खबरें हैं. यादव मैच में सिर्फ एक ओवर ही डाल पाए.
दरअसल, मयंक यादव गुजरात टाइटंस की पारी का चौथा ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर में उन्होंने 13 रन खर्च किए. यहां तक की उनकी स्पीड भी लगभग 140 KPH के आसपास की ही रही. इसके बाद मयंक को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. मैच के बाद मयंक की इंजरी को लेकर बात करते हुए क्रुणाल पंड्या ने कहा,
मयंक यादव को क्या हुआ? पंड्या की ये बात चिंता बढ़ाने वाली है!
LSG के स्पीडस्टर Mayank Yadav चोटिल हो चुके है. यादव Gujarat Titans के खिलाफ मैच में सिर्फ एक ओवर ही डाल पाए.
.webp?width=360)
“मुझे नहीं पता कि मयंक यादव को क्या हुआ है. लेकिन मैंने उनके साथ कुछ सेकंड बिताए. मेरे हिसाब से वो आने वाले मैचों में खेल सकते हैं. यह हमारे लिए अच्छी खबर है. वह पिछले सीजन भी चोटिल होने से पहले हमारे लिए नेट्स में अच्छी बॉलिंग कर रहे थे. मेरी उनसे जितनी बात हुई है और मैंने जितना देखा है, उनका जजमेंट काफी अच्छा रहा है.”
ये भी पढ़ें: 156 की स्पीड से गेंद फेंकने वाले मंयक की कहानी, जिसने IPL में हल्ला काट दिया
मयंक यादव की बात करें तो लखनऊ सुपरजाएंट्स ने साल 2022 में उन्हें 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. मयंक को IPL 2022 में खेलने का मौका नहीं मिला. जबकि 2022-23 के घरेलू सीज़न के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई. इस वजह से वो IPL 2023 से बाहर हो गए. वहीं, 2023-24 के दौरान वो साइड स्ट्रेन का शिकार हुए थे. इस वजह से वो रणजी ट्रॉफी से दूर रहे थे. इस IPL सीजन उन्हें डेब्यू का मौका मिला और शुरुआती दोनों मुकाबलों में उन्होंने गदर काट दिया.
मयंक ने ना सिर्फ 157 KPH की रफ्तार से सटीक लाइन लेंथ पर बॉलिंग कर बैटर्स को दहशत में डाल दिया, बल्कि दोनों मुकाबलों में तीन-तीन विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए. ऐसे में मयंक की चोट अगर सीरियस हुई तो ये लखनऊ की टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. लखनऊ का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है.
वीडियो: मुंबई के खिलाफ़ मैच से पहले पंड्या के सपोर्ट में आए गांगुली