The Lallantop

माही ने मैदान पर लौटते ही किया कमाल, पारी के अंत में तो मजा ही आ गया!

महेंद्र सिंह धोनी. कमाल के विकेटकीपर बल्लेबाज. धोनी ने IPL2024 के पहले ही मैच में फ़ैन्स को खुश कर दिया. धोनी ने ना सिर्फ दो कैच पकड़े, बल्कि पारी की आखिरी गेंद पर एक कमाल का रनआउट भी किया.

Advertisement
post-main-image
माही भाई फिर छा गए (स्क्रीनग्रैब)

महेंद्र सिंह धोनी. टीम इंडिया के पूर्व और CSK के मौजूदा विकेट कीपर. धोनी ने हाल ही में CSK की कप्तानी छोड़ी थी. लेकिन मैदान पर वह अभी भी एक्टिव हैं. और पहले जैसे ही हैं. धोनी ने IPL2024 के पहले ही मैच में दिखाया, कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाक़ी है.

Advertisement

दरअसल चेपॉक में फ़ाफ़ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पहले चार ओवर्स में उन्होंने अपना फैसला सही साबित करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी. डु प्लेसी ने RCB को बहुत तेज शुरुआत दिलाई. 4.2 ओवर्स में ही टीम ने 41 रन बना लिए थे. लेकिन पारी का पांचवां ओवर उन्हें बहुत दिक्कत दे गया.

मुस्तफ़िजुर रहमान. IPL में चेन्नई के लिए डेब्यू कर रहे बोलर. फ़िज़ ने इसी ओवर में पहले डु प्लेसी और फिर रजत पाटीदार को निपटा दिया. डु प्लेसी ने 23 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली. जबकि पाटीदार की खराब फ़ॉर्म जारी रही. वह खाता भी नहीं खोल पाए. और अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल भी बिना रन बनाए आउट हो गए. इन्हें दीपक चाहर ने आउट किया. और ये दोनों ही कैच विकेट के पीछे माही भआई ने पकड़े. RCB वाले देखते ही देखते 41-0 से 42-3 हो गए.

Advertisement

अब लोगों की उम्मीदें विराट कोहली से लग गई थीं. लेकिन वो भी छक्का जड़ने के चक्कर में एक बेहतरीन फ़ील्डिंग एफ़र्ट का शिकार बन गए. बात 12वें ओवर की है. फ़िज अपना दूसरा ओवर लेकर लौटे थे. ओवर की दूसरी गेंद. स्लोअर थी. कोहली ने इसे पुल करना चाहा. लेकिन गेंद को दूरी नहीं मिली. डीप मिड विकेट पर फ़ील्डिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे ने डाइव मार कैच पकड़ा.

लेकिन स्लाइड करते हुए वह बाउंड्री की ओर जा रहे थे. और तभी दिमाग लगाते हुए उन्होंने स्लाइडिंग के दौरान ही गेंद रचिन रविंद्र की ओर उछाल दी. रविंद्र ने ये कैच पूरा कर कोहली को वापस भेजा. कोहली ने 20 गेंद पर 21 रन बनाए. 77 के टोटल पर ये विकेट गिरा. और 78 के टोटल पर कैमरन ग्रीन भी वापस हो लिए. RCB का पांचवां विकेट 78 रन पर गिरा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: किंग लौटे और बन गए बहुत विराट रिकॉर्ड्स, कोहली से आगे बस गेल!

लेकिन इसके बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने यहां से RCB को संभाल लिया. दोनों ने 95 रन की पार्टनरशिप की. अनुज पारी की आखिरी गेंद पर धोनी का शिकार बने. तुषार देशपांडे ने ये गेंद विकेट से दूर फेंकी. दिनेश कार्तिक ने जोर से बल्ला घुमाया. कनेक्शन नहीं बना. लेकिन पारी की आखिरी गेंद के चलते दोनों बल्लेबाज भाग लिए.

और यहीं धोनी ने बिजली सी फ़ुर्ती दिखा दी. उन्होंने गेंद कलेक्ट की, अंडरआर्म थ्रो के जरिए सीधे स्टंप्स बिखेर दिए. रावत 25 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए. जबकि डीके 26 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. RCB ने 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए.

वीडियो: MI के ड्रेसिंग रूम में एकता रही, तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा : हरभजन सिंह

Advertisement