संजीव गोयनका. लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक. गोयनका ने IPL की लखनऊ फ़्रैंचाइज़ खरीदते वक्त सोचा भी नहीं होगा, कि फ़ैन्स उनके साथ ऐसा करेंगे. लेकिन इनके सोचने से क्या ही होता है. फ़ैन्स तो फ़ैन्स हैं. उन्हें गुस्सा आ गया, तो आ ही गया.
राहुल पर चिल्लाए, अब फ़ैन्स के डर से ये कर बैठे हैं संजीव गोयनका
संजीव गोयनका. लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक. इन्होंने हाल ही में अपने कप्तान केएल राहुल को सबके सामने सुना दिया था. और इसके बाद से फ़ैन्स इनके पीछे पड़ गए हैं. फ़ैन्स के गुस्से के चलते गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा कदम उठा लिया है.

और अब संजीव जी को ये बात समझ आ रही होगी. उन्होंने मैदान में केएल राहुल को सुनाया. और अब लोग लगातार उन्हें सुनाए जा रहे हैं. तमाम मीडियम्स के बाद अब ये गुस्सा गोयनका के इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच गया है. लोगों ने ऐसा बवाल मचाया कि गोयनका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेंट्स ऑफ़ कर लिए.
सारा विवाद शुरू हुआ था SRHvsLSG मैच से. लखनऊ वाले इस मैच में दस विकेट से हारे. 9.4 ओवर्स में हैदराबाद ने 166 रन का टार्गेट चेज़ कर लिया. मैच के बाद तमाम कैमरों पर गोयनका जी अपने कप्तान के साथ हॉट टॉक करते दिखे. हावभाव से लग रहा था जैसे होमवर्क ना कर पाए किसी बच्चे को टीचर सुना रहा हो.
इस कहासुनी में टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर भी शामिल थे. वीडियो आने के बाद लोगों ने केएल राहुल को खूब सपोर्ट किया. ये सपोर्ट इतना बढ़ा कि लोग गोयनका के इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच गए. और पहुंचने के बाद उन्होंने वही किया, जो तक़रीबन हर बार होता है.
यह भी पढ़ें: मेरा क्या मेरा तो... रोहित का ये वीडियो बवाल करा देगा!
गोयनका को यहां खूब सुनाया गया. बात इतनी बढ़ी कि गोयनका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेंट्स ऑफ़ या लिमिटेड कर लिए. यानी आप उनके अकाउंट की तस्वीरों को बस देख सकते हैं. और लाइक कर सकते हैं. उन पर कॉमेंट करने का अधिकार सबसे छिन गया है.
गोयनका द्वारा राहुल को सुनाने वाले मसले पर इंडियन पेसर मोहम्मद शमी ने भी कॉमेंट किया था. उन्होंने क्रिकबज़ पर कहा था,
'करोड़ों लोग आपको देखते हैं और आपसे सीखते हैं. अगर ऐसी चीजें कैमरे के सामने होंगी और आप ऐसे रिएक्शन स्क्रीन पर देखते हैं, ये शर्मनाक है. आपका बात करने का एक दायरा होना चाहिए, ये मैसेज बहुत ग़लत जाता है. यह बात जाननी बहुत जरूरी है कि प्लेयर्स का अपना सम्मान है.
और आप भी एक मालिक के रूप में सम्मानित व्यक्ति हैं. ऐसा नहीं है कि आप एकाएक बात करने लगे. अगर आपको ये करना है, तो इसके बहुत से तरीके हैं. आप ये चीज ड्रेसिंग रूम या होटल में कर सकते थे. फ़ील्ड पर ये करना जरूरी नहीं था. ऐसे रिएक्शन देकर कोई लाल क़िले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया आपने.'
बता दें कि इस मसले के बाद रिपोर्ट्स थीं कि राहुल को अब टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है. लेकिन दैनिक जागरण के मुताबिक LSG ने इस बात से मना कर दिया है. उनका कहना है कि राहुल ही टीम के कप्तान रहेंगे.
वीडियो: अहमदाबाद में गिल-सुदर्शन ने CSK को बहुत बुरा धो दिया, बना डाले कई सारे रिकॉर्ड्स